Samana Mills fire: मिल मालिक बोला-धन्य हैं पूज्य गुरुजी की शिक्षाएँ व उनके सेवादार!

Samana News

Samana Mills fire: कॉटन फैैक्ट्री में लगी आग बुझाने ‘रक्षक’ बनकर पहुंचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादार

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। ‘शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन’ के सेवादारों ने एक बार फिर से रक्षक के रूप में अहम भूमिका निभाई। समाना में पटियाला गोल्ड यार्न में लगी भीषण आग पर काबू पाने में सेवादारों ने लगातार 24 घंटे अथक मेहनत कर मिल में रूई की गांठों में लगी आग पर काबू पाया साथ ही मिल में स्थापित लाखों रुपये मूल्य की मशीनों को भी आग की चपेट में आने से बचाया। Samana News

जानकारी देते हुए पटियाला गोल्ड यार्न के मालिक कमल गर्ग ने बताया कि वीरवार शाम को फैक्ट्री के कर्मचारी ने जानकारी दी कि फैक्ट्री में रखी रूई में अचानक आग लग गई है। जिसके बाद उन्होंने फायर बिग्रेड को फोन किया। आग लगने की सूचना मिलने पर समाना से 2 व बरनाला से एकदमकल गाड़ी मौके पर ही पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु फैक्ट्री में रखी हजारों क्विंटल रूई में आग बढ़ती जा रही थी। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले डेरा श्रद्धालु चिराग इन्सां ने आग लगने की जानकारी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादारों को दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दर्जनों की संख्या में सेवादार मौके पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह किए बिना दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए। Samana News

सेवादारों के प्रयास से मिल में लगी कीमती मशीनें आग की चपेट में आने से बची

सेवादारों की 24 घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। सेवादार अगर समय रहते आग पर काबू न पाते तो फैक्ट्री में रखी हजारों क्विंटल रूई के साथ साथ फैक्ट्री में लगी मशीनें भी आग की चपेट में आने से बच गई। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर भयानक आग लगी हुई थी, वहां खड़े होना भी बहुत ही मुश्किल हो रहा था, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के सेवादार निरंतर आग बुझाने में जुटे रहे।

फैक्ट्री मालिक कमल गर्ग ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। जिस तरह से सेवादारों ने आग पर काबू पाया, उसे लिख बोलकर नहीं बताया जा सकता। इसके लिए मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की इस सेवा को दिल से सैल्यूट करता हूं, जो नि:स्वार्थ भावना से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं।

पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं का कमाल | Samana News

शाह सतनाम जी एस वैल्फेयर संगठन के सेवादार शंटी इन्सां, पवन इन्सां, सन्नी इन्सां, गरीब दास इन्सां व ललित इन्सां ने बताया कि उनको फोन आया कि पटियाला गोल्ड यार्न में अचानक आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद सेवादार फैक्ट्री में पहुंच गए व राहत कार्य शुुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा ही मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं का ही कमाल है। Samana News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रिया सहारण ने मिस्र (इजिप्ट) में किया भारत का झंडा ऊंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here