मंडी में धान की खरीद में हो रही लापरवाही के कारण सरकारी एजेंसियो को कडी लताड़ लगाई और दिशा निर्देश दिए की
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। विधायक हरविंद्र कल्याण (Harvinder Kalyan) ने हैट्रिक लगाने के बाद एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी काम करने में कोताही बरतना चाहता है तो वह स्वयं अपना तबादला करवा ले, नही तो सरकार अपने हिसाब से काम करवाना जानती है। वही उसके बाद नई अनाज मंडी में धान की खरीद को लेकर चल रही लापरवाही को लेकर सरकारी एजेंसियों भी रडार पर दिखाई दी। Karnal News
बताया जा रहा है कि सरकारी एजेंसी के एक इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। अनाज मंडी में धान की खरीद में ही रही अनदेखी को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याओं को जाना विधायक हरविंद्र कल्याण ने मंडी में एसडीएम राजेश सोनी, मार्किट कमेटी व सरकारी एजेंसियों के अधिकारियो के साथ मंडी में पहुंचे और किसानों के रूबरू हुए। विधायक ने किसानो को आश्वासन देते हुए कहा कि मंडी में किसानो को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मंडी में धान की खरीद में हो रही लापरवाही के कारण सरकारी एजेंसियो को कडी लताड़ लगाई और दिशा निर्देश दिए की। Karnal News
विधायक कल्याण ने कहा कि मंडी में धान खरीद कि लेकर कुछ दिक्क़ते आ रही है। धान कि फ़सल को पूरे दाम पर खरीदा नही जा रहा है, इस प्रकार की बाते सामने आई है। उन्होंने बताया कि धान की खरीद के लिए राइस मिलरों को मंडी में लगाया जाएगा। एक दो दिन में मंडी कि सभी समस्याओ का समाधान कर लिया जायेगा। किसानों कि फ़सल को सरकारी दाम पर खरीदा जायेगा।
मंडी में कल तक दो लाख 21 हजार क्विंटल धान की हो चुकी है आवक
अनाज मंडी में धान की आवक पूरे जोरो पर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार वीरवार तक घरौंडा अनाज मंडी में दो लाख 21 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी थी। इस में से सरकारी एजेंसियो द्वारा एक लाख 31 हजार क्विंटल खरीद ली गई थी, लेकिन पूरे स्तर पर लिफ्टिंग न होने के कारण मंडी में धान लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस कारण मंडी में व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और मंडी में जाम की स्तिथि बन गई है।
राइस मिलर न आने से हो रही परेशानी | Karnal News
मार्केट कमेटी सचिव चंद्र प्रकाश ने बताया कि मंडी में पिछले सीजन में करीब 30 राइस मिलर खरीद कर रहे थे ,लेकिन इस बार राइस मिलों ने अभी तक धान की पूरी तरह से नहीं की है। घरौंडा के राइस मिलरों की अगर बात करें तो तीन या चार राइस मिलर अभी धान की खरीद कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बाहर से करीब 15 ओर राइस मिलों को घरौंडा में धान की खरीद करने के लिए आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादा राइस मिल फूड सप्लाई की ही खरीद कर रहे हैं। हैफेड और स्टेट वेयरहाउस पर ज्यादा मिलर न होने के कारण एजेंसियो द्वारा खरीदी गई धान का उठान नहीं हो पा रहा है। जिससे मंडी में दिन प्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है। Karnal News
यह भी पढ़ें:– उत्पीड़न का विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप