यूथफेस्ट कार्यक्रम में एफएस विवि में छात्र छात्राओं ने बांधा समां

Firozabad News
Firozabad News: यूथफेस्ट कार्यक्रम में एफएस विवि में छात्र छात्राओं ने बांधा समां

यशू बने मिस्टर इवनिंग व शिवांगी को मिला मिस इवनिंग ताज | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। एफ. एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (FS University Shikohabad) में यूथ फेस्ट-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ नितिन यादव, यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव ने मां सरस्वतीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कारवां बैंड रहा। मिस्टर इवनिंग तथा मिस इवनिंग का चयन उनकी प्रतिभाओं को देखकर किया गया, जिसमें यशु कुमार मिस्टर इवनिंग तथा शिवांगी मिस इवनिंग बनी। Firozabad News

इसके साथ ही बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड मिस प्रिन्सी एवं धनंजय को मिला, बेस्ट स्माइल का खिताब मिस आशिका को मिला। इस मौके पर पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटी में जिस प्रकार से छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा निकाल कर सामने आए। इस मौके पर संतोष यादव, सत्यप्रकाश यादव, उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी, सेंट डोमोनिक्स के प्रिंसिपल फादर नौवीं, डा अजब सिंह यादव, डा मनोज यादव, डा. अंकुर गुप्ता, डा अनीश कुमार, प्रिंसिपल डॉ निशा नायर, डॉक्टर भानुप्रताप सिंह, महंत पंडित मनीष भारद्वाज आदि अनेक लोग मौजूद थे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– फायरिंग प्रकरण में तीन नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज