अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Kurukshetra News
Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल पिहोवा में आज विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें छठी कक्षा से 12वीं तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। इस मौके पर अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर अध्यापक अभिभावक बैठक भी हुई। प्रिंसिपल शोबे मैथ्यू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना रहा। डायरेक्टर जन्नत काहड़ा ने कहा कि करके सीखो नीति पर आधारित शिक्षा से बच्चों में सीखने की ललक पैदा होती है। Kurukshetra News

बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन पूनम काहड़ा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा पैदा करना एक सरल जरिया है। मैनेजिंग ग्रुप की ओर से विपिन काहड़ा ने कहा कि शिक्षा संस्कार युक्त होनी चाहिए। बच्चों में नैतिक ज्ञान और दूसरों के प्रति सम्मान एवं आदर भाव हो। यही प्रयास संस्थान का रहता है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों ने नासा, इसरो, पर्यावरण एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की खोज से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– धान व बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या-एसीएस आनंद मोहन शरण