91 लाख रु की लागत से बिछाई जाएगी नई सीवरेज लाइन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: 91 लाख रु की लागत से बिछाई जाएगी नई सीवरेज लाइन

खरखौदा (सच कहूं/ हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उनका यही प्रयास है कि पहले एक साल के कार्यकाल में जहाँ भी सीवरेज और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की कोई समस्या है तो उसको चिन्हित करके दूर किया जाए। Kharkhoda News

निखिल मदान शुक्रवार को सिक्का कालोनी में ड्रेन नंबर 6 पर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने ड्रेन 6 से लेकर ओसराम चौक तक नई सीवरेज लाइन डालने के कार्य का शुभारम्भ किया। विधायक निखिल मदान ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले 30 -40 वर्षों से कोई सीवरेज लाइन नहीं डाली गयी थी,जिसके चलते सभी दुकानदारों और आम राहगीरों को दूषित जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस कार्य की टेंडर प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले शुरू कर दी गयी थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण कार्य रुक गया था, अब दोबारा कार्य शुरू हुआ है जो जल्द ही पूरा किया जाएगा। Kharkhoda News

इस कार्य में 91 लाख रु की लागत आएगी। इस लाइन के डालने के बाद क्षेत्रवासियों की जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि महेश लूथरा, कनिष्ठ अभियंता नगर निगम सचिन राठी, सुभाष, ललित महेन्द्रू, संजय खन्ना, जोगेन्दर कुमार, नरेश कुमार लाला, महावीर, धर्मवीर कालिया आदि लोग मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में भर्तियों पर रोक जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here