रूट डायवर्ट से शहर में बढ़ा ट्रैफिक का दबाव

Hanumangarh News

कलक्टर-एसपी ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच अधिकारियों के साथ की चर्चा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। सतीपुरा ओवरब्रिज चौराहे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते करीब चार माह तक रूट डायवर्ट करने से सभी बड़े ट्रक और बसें जंक्शन शहर के बीच से होकर निकलने से दो दिन से शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इससे शहर में जाम की स्थिति पैदा होने के साथ कोई संकेतक बोर्ड आदि नहीं लगाए जाने से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। Hanumangarh News

इस समस्या से निजात पाने को कुछ और वैकल्पिक रास्तों का चयन करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर कानाराम और पुलिस अधीक्षक अरशद अली सतीपुरा में ओवरब्रिज निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और कार्यस्थल का विजिट कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य वैकल्पिक रास्तों को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया कि सतीपुरा फ्लाईओवर का काम काफी समय से बंद था। अब नए सिरे से काम शुरू हो गया है। गार्टर लॉन्चिंग का काम शुरू हो चुका है। इसको लेकर ट्रेफिक का डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। शहर में ट्रैफिक का दबाव बढऩे से एसपी के साथ मौके पर पहुंचकर विजिट किया है।

ताकि फ्लाईओवर का काम चले तो किसी प्रकार की असुविधा न हो

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ चर्चा की है कि संगरिया से जो ट्रैफिक आ रहा है उसे किस तरह से डायवर्ट किया जा सकता है ताकि जब फ्लाईओवर का काम चले तो किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला कलक्टर ने कहा कि यह काम लंबे समय तक बंद रहा और काफी पुराना प्रोजेक्ट है। यह कार्य समय पर पूर्ण हो, इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए संगरिया व अन्य तरफ से आने वाले बड़े वाहन जिन्हें रावतसर या जयपुर की तरफ जाना है, उन्हें चाइया रोड से या लखूवाली से होते हुए डायवर्ट किया जा सकता है। इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है। पुलिस की ओर से भी इसमें पॉइंट चिह्नित किए जा रहे हैं। Hanumangarh News

फ्लैक्स और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे ताकि लोगों का पता चल सके कि यह रूट बंद है और इसके वैकल्पिक रास्ते कौन-कौनसे हैं। उन्होंने जिले व शहरवासियों से अपील की कि सतीपुरा में चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के मद्देनजर वैकल्पिक रास्तों से आवागमन करें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि सतीपुरा फाटक के पास से आवागमन बंद कर वैकल्पिक रास्ते निर्धारित करने से शहर में ट्रैफिक का काफी दबाव हो गया है। त्योहारी सीजन है।

मकसद है कि और भी वैकल्पिक रास्ते निकाले जाएं ताकि शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम हो। भारी ट्रैफिक को डायवर्ट करने के संबंध में प्लानिंग की जा रही है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राहुल यादव, जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई सहित पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहे। Hanumangarh News

Rajasthan Para Kabaddi Trials: राजस्थान पैरा कबड्डी टीम के चयन ट्रायल 13 को