बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व: उषा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व: उषा

खरखौदा (सच कहूं/ हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में बड़े ही हर्ष के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। प्रातःकालीन सभा का आयोजन सत्यम् व शिवम् सदन द्वारा किया गया। जिसमें मंच का कार्यभार अध्यापिका शीतल ने किया। सभा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविताएं व चौपाईयां प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रामायण आधारित नाटक ने सभी का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। Kharkhoda News

प्राचार्या उषा वत्स ने सभी प्रस्तुतियों व उनके तैयारीकर्ता अध्यापिकाओं वनीषा व मीनाक्षी की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें अपने अंदर की सभी बुराइयों को खत्म कर देना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए ताकि अच्छी आदतें सीख सकें। दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ ,मोह मद, मत्सर ,अहंकार, अलसय, हिंसा और चोरी के परित्याग की सदप्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि विजयदशमी राम के विजय के रूप में मनाया जाता है तथा दुर्गा पूजा के रूप में भी दोनों ही रूपों में यह आदिशक्ति पूजा का पर्व है इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक धर्मराज खत्री व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नवल टाटा होंगे रतन टाटा के नए वारिस…जानिये इनके बारें में…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here