पानी का अवैध कनेक्शन तो भुगतनी पड़ेगी भारी जुर्माना राशि

Hanumangarh News
पानी का अवैध कनेक्शन तो भुगतनी पड़ेगी भारी जुर्माना राशि

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पानी का अवैध कनेक्शन करने वालों से भारी जुर्माना राशि वसूलने की तैयारी में है। इसके अलावा पानी के बिल की बकाया राशि जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के संबंध विच्छेद किए जाएंगे। विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिन लोगों ने घरों में पानी के अवैध कनेक्शन किए हुए हैं, वह समय रहते अपनी फाइल जलदाय विभाग के कार्यालय में उचित फीस भरकर जमा करवा अपने जल संबंध को नियमित करवाएं। Hanumangarh News

अन्यथा जांच के दौरान पानी के अवैध कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पेनल्टी के तौर पर भारी रकम वसूली जाएगी। जल संबंध भी विच्छेद कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल की राशि अभी तक बकाया है वे उपभोक्ता अपने पानी के बिल की बकाया राशि कार्यालय में कैश काउंटर पर जमा करवाएं। अन्यथा जल संबंध विच्छेद कर पीआरडी एक्ट के तहत वसूली की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसकी समस्त जिम्मेवारी उपभोक्ता की स्वयं की होगी। Hanumangarh News

Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा के सीएम के रूप में ये मंत्री इस दिन कर सकते हैं नई पारी की शुरुआत!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here