Delhi Govt News: दिल्ली सरकार ने गांवों की कर दी मौज, बनेगी नई सड़कें… 93 करोड़ रुपए की मंजूरी

Delhi Govt News
Delhi Govt News: दिल्ली सरकार ने गांवों की कर दी मौज, बनेगी नई सड़कें... 93 करोड़ रुपए की मंजूरी

Delhi Govt News: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के गांवों में विकास को और गति देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप)की सरकार ने शुक्रवार को 93 करोड़ रुपए की 100 परियोजनाओं को मंजूरी दी। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में आज यहां हुई ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में बोर्ड ने 100 योजनाओं को मंजूरी दी। इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान सभी अधिकारियो को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए है।

विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने बड़े गांवों में बैठने के लिए 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी है। छोटे गांवों में 20 बेंच लगाए जायेगें। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग और एमसीडी के माध्यम से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here