Reliance Jio: रिलायंस जियो लाया नए प्लान! कीमत जानकर गदगद हो जाएंगे आप!

Reliance Jio

Reliance Jio New ISD minute plans launches: नई दिल्ली (एजेंसी)। टेलीकॉम की जानी-मानी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए नए आईएसडी रिचार्ज प्लान लेकर आया है, जिसकी कीमत मात्र 39 रुपये से शुरू होती है। नए पैक में 7 दिनों के लिए डेडिकेटेड मिनट दिए गए हैं। अपना नया प्लान जारी करते हुए जियो ने यह भी दावा किया है कि वह ‘सबसे किफायती दरों’ पर आईएसडी मिनट दे रहा है। Reliance Jio

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार जियो ने बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, नेपाल, चीन, जर्मनी नाइजीरिया, पाकिस्तान, कतर, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, स्पेन और इंडोनेशिया के लिए आईएसडी रिचार्ज प्लान की दरों में संशोधन किया है। Reliance Jio Q4 Results

ये हैं रिलायंस जियो के नए आईएसडी प्लान: Reliance Jio Q4 Results

रिलायंस जियो के आईएसडी प्लान अमेरिका और कनाडा के लिए भी 39 रुपये से शुरू होते हैं, जिसमें 7 दिनों की वैधता के साथ 30 मिनट का टॉकटाइम मिलता है। इस बीच, बांग्लादेश के लिए 49 रुपये का प्लान, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और हांगकांग के लिए 59 रुपये का प्लान है, जिसमें क्रमश: 20 और 15 मिनट का टॉकटाइम मिलता है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए 15 मिनट के टॉकटाइम के साथ 69 रुपये का रिचार्ज प्लान और यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन के लिए 10 मिनट के टॉकटाइम के साथ 79 का रिचार्ज कराना पड़ेगा।

अन्य नए 1,028 रुपये और 1,029 रुपये वाले प्लान:

रिलायंस ने हाल ही में कुछ कॉम्प्लीमेंट्री लाभों के साथ नए 1,028 रुपये और 1,029 रुपये रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं। 1,028 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही उन क्षेत्रों में बिना किसी सीमा के मुफ़्त 5 जी डेटा का भी प्रावधान है जहाँ जियो की 5जी कवरेज उपलब्ध है।

यह जियो टीवी और जियो सिनेमा, जियो क्लाउड जैसे जियो के ऐप्स के एक्सेस के साथ कॉम्प्लीमेंट्री एसडब्ल्यूआईजीजीआई वन लाइट मेंबरशिप के साथ आता है। इतना ही नहीं जियो 1,029 रुपये प्लान में 1,028 रुपये प्लान जैसे ही कई लाभ हैं, जिसमें 84 दिन की वैधता, 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड 5जी कनेक्टिविटी मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को जियो ऐप्स के अलावा अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप का अतिरिक्त एक्सेस भी मिलता रहेगा। Reliance Jio

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें ताजा अपडेट!