साथ दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले शख्स को लगाया चूना

Hanumangarh News

नकदी, कपड़े, राशन का सामान सहित अन्य सामान चोरी करने का आरोप

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले चार जने अपने साथी के बैग से नकदी-कपड़े के अलावा राशन का सामान सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार इस्तगासा के जरिए दर्ज हुए मुकदमे में सोनूसिंह पुत्र बाबूसिंह निवासी वार्ड आठ, चक 20 एसडीबी, विजयनगर जिला श्रीगंगानगर हाल अनूपगढ़ ने बताया कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। अगस्त में वह मनीराम की ढाणी चक सात एचएमएच, हनुमानगढ़ में दिहाड़ी करने के लिए आया था। आते हुए अपनी भारत गैस की बड़ी टंकी, राशन का सामान व खाने-पीने के बर्तन, फर्राटा पंखा, मोबाइल चार्जर, कपड़े आदि सामान लेकर आया था। उसके साथ उसके गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह व राजकुमार भी काम करने के लिए आए थे।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की

इसके अलावा हरजीत सिंह, जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह व एक अन्य निवासी गांव गढयाना तहसील अरनीवाली मण्डी जिला फाजिल्का, पंजाब भी वहीं काम करते थे। 30 अगस्त को वह राजकुमार व मनप्रीत सिंह के साथ काम पर गया था। जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी भारत गैस की टंकी, राशन का सामान, बर्तन, फर्राटा पंखा, 3 कम्बल, मोबाइल फोन का चार्जर, साफा व बैग में रखे करीब 15 हजार रुपए गायब थे। पड़ताल करने पर पता चला कि उसके साथ काम करने वाले हरजीत सिंह, जगसीर सिंह, गुरमीत सिंह व एक अन्य व्यक्ति अपने गांव वापस गए हैं। उसे उन पर सन्देह हुआ। उसने जगसीर सिंह को फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था।

शाम को जब जगसीर सिंह ने फोन का स्विच ऑन किया तो उसने जगसीर सिंह से सम्पर्क किया लेकिन जगसीर सिंह ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया व टाल-मटोल करने लगा। उसने जगसीर के साथ गए हरजीत सिंह से फोन पर बात की तो हरजीत सिंह ने स्पष्ट स्वीकार किया कि जगसीर व 2-3 अन्य उसके सामने उसका सामान उठाकर चोरी कर अपने गांव ले आए हैं।

इसके बाद उसने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो जगसीर सिंह ने उक्त सामान चोरी करना स्वीकार किया। उसने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो जगसीर सिंह वगैरा सामान चोरी कर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस ने बीएनएस की धारा के तहत जगसीर, गुरमीत व हरजीत के अलावा एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार कर रहे हैं। Hanumangarh News

उधार दिए रुपए मांगे तो लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से लैस होकर किया हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here