Diwali Special: दिवाली पर इन टिप्स के साथ शुरू करें घर की सफाई, बिना किसी थकान के चमकेगा घर का हर कोना..

Diwali Special
Diwali Special: दिवाली पर इन टिप्स के साथ शुरू करें घर की सफाई, बिना किसी थकान के चमकेगा घर का हर कोना..

Diwali Special: दीपावली हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार हैं, जो इसी महीने वाले हैं। इस त्योहार के आने से कई दिन पहले ही घरों की साफ-सफाई शुरू हो जाती हैं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है साफ घरों में माता लक्ष्मी का वास होता हैं। लेकिन वहीं दिवाली की सफाई घर के सदस्यों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होती हैं। अगर आप भी दिवाली की सफाई के लिए कई हफ्ते पहले जुट जाते हैं और सफाई खत्म होते होते थकान महसूस करने लगते हैं, तो ये टेंशन छोड़कर आप ये टिप्स जरूर अपनाएं।

Healthy Eyes: जवानी में ही आ गई चश्मा लगाने की नौबत? तो घी में मिलाकर खाएं ये चीजें

प्लान के साथ सफाई करें शुरू | Diwali Special

अगर आप दिवाली की सफाई एक निश्चित प्लान के साथ करेंगे, तो न सिर्फ आपका घर शीशे की तरह चमकेगा, साथ ही आपको थकान भी महसूस नहीं होगी, तो देर तो बात की आइए जानते हैं कैसे बिना थके दिवाली की सफाई करें।

खुद को तैयार करे | Diwali Special

घऱ की सफाई शुरू करने से पहले अपने चेहरे और बालों को धूल और गंदगी से बचाने के लिए सबसे पहले चेहरे पर कोई क्रीन और बालों में अच्छी तरह तेल लगा लें. हाथों में रबड़ के दस्ताने पहनें या फिर नाखूनों पर नेलपॉलिश लगा लें। वहीं आंखों को धूल से बचाने के लिए आखों पर चश्मा लगाएं। वहीं इस बात की ध्यान रखें की सारी सफाई एक ही दिन ना करने की सोचे, बल्कि 2-3 दिन में सफाई के लिए एक प्लान बनाएं।

घर से फालतू सामान को बाहर निकाले

इस दिवाली पुराने कपड़ो के साथ-साथ टूटे हुए सामान, पुरानी, क्रॉकरी, पुराने शूट जैसी चीजों को घर से निकालकर बाये बाये कर दें। अलमारी में रखे कपड़ों को कुछ घंटों के लिए धूप जरूर लगाएं, ताकि उनमें से सीलन की बदबू निकल जाएं, इसके बाद अलमारी को सेट करे लें, वहीं ऐसे ही कम पहने जाने वाले शूज को शू रैक में किसी डिब्बे या बैग में रखें ताकि वे धूल से बचे रहें।

सफाई के लिए पास रखें ये सामान | Diwali Special

सफाई के लिए हमेशा कॉटन के कपड़े का यूज करें, सफाई शुरू करने से पहले अपने पास ब्रश, जूना, स्पॉन्ज, डिटर्जेट, सिरका, बेकिंग सोडा जैसी चीजें पास में निकाल कर रख लें, सफाई से पहले सभी पर्दों, कुशन, कारपेट, या रग्स को हटा दें, वरना वो धूल मिट्टी से अधिक गंदे हो जाएंगे।

इस तरीके से करें सफाई

सबसे पहले मकड़ी के जालों को हटाएं, इसके लिए आप जालें हटाने वाले ब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं, जाले हटाने के बाद पंखों की सफाई करें। पखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर, बेड़ आदि पर पुरानी बेडशीट या अखबार डाल दें, जिससे पंखे की गंदगी उन पर न गिरें, इसके बाद खिड़की-दरवाजों, स्विच बोर्ड और डोरबेल की सफाई करें, इसके लिए कपड़े को डिटर्जेंट घोल में गीला करके निचोड़ने के बाद स्विच पर रगड़े, अच्छी तरह सूखने के बाद ही पावर ऑन करें।

इस तरह करें किचन की सफाई

किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं, जो सेहत और स्वाद दोनों का ही ख्याल रखता हैं, उसकी सफाई थोड़ी मुश्किल होती और टाइम टेकिंग होती हैं, सबसे पहले बर्तन, डिब्बे साफ करें, इसके लिए 5-6 चम्मच ब्लीच और थोड़े-से डिटर्जेट को आधा बाल्टी गर्म पानी में मिलाकर गंदे बर्तनों और जार को 15-20 मिनट के लिए उसमें भिगोएं रखने के बाद साफ करे लें।

किस बर्तन को कैसे साफ करें?

गर्म पानी में थोड़ा-सा नमक और साबुन का टुकड़ा डालकर उसका घोल तैयार कर लें। अब इस घोल से कांच के बर्तनों को साफ करें। तांबे, चांदी और कांसे की चीजों पर टमैटों कैचअप लगाएं और फिर कुछ देर बाद साफ कपड़े से रगड़ दें, आखिर में गीले कपड़े से पोंछ दें, इससे आपकी चीजें चमक उठेंगी। पीतल के बर्तनों या दूसरी चीजों को साफ करने के लिए इमली, नमक,नीबू और सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तेल के जिद्दी दागों से भी पाएं छुटकाराः जिद्दी दागों के लिए सिरका, बेकिंग सोडा और नीबू का रस मिलाकर घोल तैयार करें, इससे तेल के दाग आसानी से साफ हो जाते हैं। वहीं भीगी इमली के पानी या गूदे से भी चिमनी की अच्छी सफाई हो जाती हैं।

कैसे करें बाथरूम की सफाई?

बाथरूम में रखे बाथटब को साफ करने के लिए, सिरके में वॉशिंग पाउडर मिलाएं और जहां दाग हैं, वहीं लगा दै, और 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद अच्छे से रगड़कर धो दें। बाथरूम के पीले दाग-धब्बों को हटाने के लिए तारपीन तेल में नमक मिलाकर साफ करें, इससे बाथरूम चमक उठेगा। वहीं सफाई के बाद बाथरूम में खुशबू के लिए एयर फ्रेशनर लगाएं। वहीं यदि आप वर्किंग हैं और घर की सफाई करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है, जिनसे संपर्क करने पर उनके वर्कर आपके घर आकर कुछ ही घंटों में आपके घर की अच्छी तरह सफाई कर देंते हैं।