उधार दिए रुपए मांगे तो लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से लैस होकर किया हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

दो नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। एक युवक को उधार दिए गए रुपए वापस मांगना महंगा पड़ गया। बार-बार रुपए मांगने से रंजिश रखने लगे उधार रुपए लेने वाले ने अन्य के साथ मिलकर उक्त युवक व उसके भाई पर लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर चोटें मारी। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में दो नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार अमनदीप सिंह (27) पुत्र गुरचरण सिंह निवासी वार्ड एक, गांव मानकसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मानकसर में मुख्य रोड पर उसका सर्विस स्टेशन है। सर्विस स्टेशन के पीछे की साइड में घर है। उसने लीलांवाली निवासी रोशन बुट्टर वगैरा से दो हजार रुपए लेने थे। उसने रोशन बुट्टर से कई बार अपने रुपयों की मांग की। इसी वजह से रोशन बुट्टर उससे रंजिश रखने लगा। मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे वह व उसका भाई गगनदीप होटल पर खाना लेने जा रहे थे। तब रास्ते में रोशन बुट्टर व छिन्दासिंह पुत्र मंगूसिंह के अलावा 4 अन्य व्यक्ति गाड़ी लेकर आए। दोनों भाइयों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।

इधर-उधर होकर अपना बचाव किया

तब उन्होंने इधर-उधर होकर अपना बचाव किया। फिर इन लोगों ने गाड़ी रोक कर उस पर व उसके भाई गगनदीप पर लोहे की रॉडों व तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाया तो रास्ते जाते लोग इकट्ठा हो गए। इस पर यह लोग अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए। मारपीट की वजह से उसके दोनों पैरों, दोनों हाथों, पीठ पर चोटें आईं। हाथ व पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसके भाई के हाथ व पैर में भी फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद बुधवार की शाम करीब 5 बजे छिन्दासिंह पुत्र मंगूसिंह निवासी लीलांवाली, रोशन बुट्टर व एक अन्य कृपाण, लोहे की रॉड व पिस्टल लेकर उसके सर्विस स्टेशन में घुस गए। तब वह इन्हें आते देखकर अपने बचाव के लिए घर में घुस गया।

यह तीनों भी उसके पीछे घर में घुस गए और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। लोहे की रॉड से वार कर उसकी बाइक व घर में रखा कूलर तोड़ दिया। घर के कपड़ों के आग लगा दी। शोर-शराबा होने पर उसका भाई गगनदीप सिंह, पिता गुरचरण सिंह व चाचा गुरमीत सिंह भाग कर आए। इन्होंने बीच-बचाव किया तो रोशन बुट्टर ने इनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मारपीट की वजह से उसके हाथ व कान पर चोटें आईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई भूपसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

लईडी-नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here