एलईडी-नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन में शंकर कॉलोनी के नजदीक स्थित निकलोडियन मोन्टेसरी स्कूल में रात्रि को घुसे अज्ञात चोरों ने एलईडी-नकदी व चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता सुबह स्कूल स्टाफ को चला। वारदात करीब एक माह पहले हुई। इस संबंध में स्कूल डायरेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अब जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गुंजल अग्रवाल (41) पत्नी रोहित अग्रवाल निवासी वार्ड 42, नजदीक व्यापार मण्डल स्कूल, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह जंक्शन में शंकर कॉलोनी के नजदीक स्थित निकलोडियन मोन्टेसरी स्कूल में डायरेक्टर पद पर कार्यरत है। Hanumangarh News

निजी स्कूल में घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

दस सितम्बर को सुबह करीब 7.15 बजे उसके फोन पर स्कूल में प्रधानाध्यापिका पद पर कार्यरत रीना ऐरन की कॉल आई। उन्होंने बताया कि ऑफिस के गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में से सामान चोरी हो गया है। इस पर वह अपने पति सहित 10.30 बजे स्कूल में पहुंची तो प्रिंसिपल ऑफिस में सभी अलमारियां खुली हुई थीं और उनमें रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।

ऑफिस में लगी एलईडी व चांदी के सिक्के, गणपति जी की मूर्ति का चांदी का छत्तर, ऑफिस टेबल की दराज में रखे फीस के करीब 26 हजार रुपए तथा अन्य कीमती मोमेन्टो के साथ-साथ स्कूल से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज भी गायब थे। ऑफिस के अलावा स्कूल में मौजूद अन्य कमरों के गेट खोले गए थे। कमरों में रखा हुआ सामान बिखरा हुआ था। छत पर मौजूद कमरों को चोरी करने के आशय से खोला गया था। पुलिस ने स्कूल डायरेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रात्रि में स्कूल में घुसकर चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Rajasthan Tourism: ”राजस्थान में सरपट दौड़ रहा है पर्यटन का विकास”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here