सर्वसम्मति से बने 38 ‘सरपंच’ व 475 ‘पंच’

Nabha News
सर्वसम्मति से बने 38 ‘सरपंच’ व 475 ‘पंच’

सर्वसम्मति से चुनी पंचायतों को लेकर तहसील नाभा ने हासिल की विशेष उपलब्धि

नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों संबंधी हलका नाभा उस समय सुर्खियां बटोरता नजर आया, जब पूरे पंजाब में सर्वसम्मति से चुने गए सरपंचों व पंचों के मामले में पंजाब के सबसे बड़े ब्लॉक का दर्जा हासिल कर नाभा ने पहला स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि हलका नाभा में 38 गांवों के 38 सरपंचों व 475 पंचों को सर्वसम्मति से चुना गया है, जिनमें फतेहपुर, कालसना, रामगढ़, झम्बाली सानी, शमशपुर, धनौरी, कोटली, खोख, बिशनपुरा, झम्बाली खास, हकीमपुरा, जातीवाल, अलौहरा खुर्द, सालूवाल, अगोल, भीलोवाल, फैजगढ़, कोट खुर्द, लुहार माजरा, संगतपुरा, कनसूहा खुर्द, वजीदड़ी, बरे, धारोकी नारायणगढ़, बिशनगढ़, मल्लेवाल, मल्लेवाल पत्ती, पालिया कलां, पालिया खुर्द व शिवगढ़ आदि गांव शामिल हैं। Nabha News

प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान | Nabha News

उपरोक्त गांवों में अचल, बनेरा खुर्द, नौहरा, दन्दरााला ढीडसा, चौधरी माजरा व हल्लोताली आदि आधा दर्जन गांवों में जहां बिना किसी मुकाबले के चुनाव उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए, वहीं बाकी गांवों में सर्वसम्मति से पंचायतों का चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि हलका नाभा अधीन कुल 141 गांव आते हैं। पंजाब के सबसे बड़े ब्लॉक के तौर पर जाने जाते हलका नाभा के गांवों की पंचायतों के चयन संबंधी जहां नामांकन मौके हलका नाभा से एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई, वहीं होनहार बीडीपीओ बलजीत कौर खालसा के नेतृत्व में स्थानीय बीडीपीओ दफ्तर द्वारा नामांकन के दिनों में सार्वजनिक छुट्टियां आने के बावजूद छुट्टियां वाले दिनों में भी चुनाव उम्मीदवारों को प्रशंसनीय सेवाएं मुहैया करवाई गई, जिस कारण चुनाव उम्मीदवारों को बीडीपीओ दफ्तर से एनओसी लेने में कोई परेशानी नहीं आई।

पंजाब के सबसे बड़े ब्लॉक नाभा में प्रसिद्ध पंजाबी गायक ऐमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह विर्क (ग्राम पंचायत लुहार माजरा), मार्केट कमेटी भादसों चेयरमैन दीपा रामगढ़ की धर्मपत्नी व ग्राम पंचायत कनसूहा खुर्द के पढ़े-लिखे युवा सतनाम सिंह सहित 38 सरपंच व 475 पंच सर्वसम्म्ति से बनाने संबंधी ब्लॉक नाभा की उपरोक्त उपलब्धि ने हलका नाभा को चमका दिया है, जिससे क्यास लगने शुरु हो गए हैं कि सर्वसम्मति से पंचायतें चुनने के मामले में प्रसिद्धि हासिल करने वाले ब्लॉक नाभा व इसके गांवों को सीएम मान व प्रदेश सरकार से विशेष सम्मान के साथ-साथ विशेष विकास ग्रांट भी जरूर हासिल होगी। वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से चुने सरपंचों व पंचों को बीडीपीओ बलजीत कौर खालसा ने सम्मानित भी किया व विजेता उम्मीदवारों के साथ खुशियां सांझी करते उनका मुंह भी मीठा करवाया।

अधिकारियों के प्रयासों से गांवों की पंचायतों में सर्वसम्मति का बढ़ा रुझान

पंचायती चुनावों की सरगर्मियां शुरू होने से सीएम मान के साथ साथ पंजाब सरकार के दो उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से सर्वसम्मति का रुझान बढ़ता नजर आया। पंचायत चुनावों का काम शुरु होने के दौरान सुरेन्द्र सिंह ढिल्लों, एडीसी (आरडी) श्री मुक्तसर साहिब व उनकी बहन बलजीत कौर खालसा बरनाला, बीडीपीओ नाभा ने अमन शांति व भाईचारक सांझ कायम करने के लिए गांवों में सर्वसम्मति से पंचायतों के गठन की अपील करते हुए ऐलान किया कि अगर उनके गांव ढिल्लवां में सर्वसम्मति होती है तो वह अपने पिता शहीद सरपंच जसवंत सिंह ढिल्लवां व अपनी बहन शहीद गुरमीत कौर ढिल्लवां की याद में अपनी कमाई में से दोनों प्रशासनिक अधिकारी अपने गांव ढिल्लवां के विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपये देंगे। उल्लेखनीय है कि एडीसी (आर:डी) श्री मुक्तसर साहिब व बीडीपीओ नाभा द्वारा निभाए उपरोक्त प्रशंसनीय कार्य की देश-विदेशों में काफी प्रशंसा हो रही है। Nabha News

पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता बने सर्वसम्मति से ‘सरपंच’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here