Rajasthan News: मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा के लिए कॉल सेंटर का लोकार्पण

Rajasthan News
Rajasthan News: मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा के लिए कॉल सेंटर का लोकार्पण

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। पशुपालन, गोपालन, डेयरी और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) ने कहा कि हमारी सरकार पशुओं तथा पशुपालकों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है और बहुत संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है।। वे आगरा रोड स्थित राजस्थान राज्य पशुधन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित मोबाईल वेटरिनरी इकाइयों के लिए कॉल सेटर के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री, पशुपालन, गोपालन, मत्स्य एवं गृह विभाग जवाहर सिंह बेढम उपस्थित रहे। Rajasthan News

कुमावत ने कहा कि कॉल सेंटर का संचालन विभाग के लिए सराहनीय कदम है। कॉल सेंटर की सुविधा शुरू होने से घर पर ही पशुओं का इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। कुमावत ने कहा कि मंगला पशु बीमा योजना की क्रियान्विति भी जल्द शुरू की जाएगी।

जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का एक जरिया पशुपालन है इसीलिए पशु को पशुधन कहा गया है। पशुपालन के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था नियमित रहती है। उन्होंने कहा कि पशुपालक के घर पर पशुओं के लिए चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना एक उपयोगी पहल है। Rajasthan News

पशुपालकों को अधिक लाभ पहुंचाना इस योजना का उद्देश्य

शासन सचिव पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य डॉ. समित शर्मा ने कहा कि कॉल सेंटर का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करते हुए पशुधन और पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ पहुंचाना इस योजना का उद्देश्य है। आने वाले 6 महीनों में पशुपालन विभाग प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ तीन विभागों में होगा ऐसा हमारा प्रयास है। उन्होंने कॉल सेंटर पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू करने के लिए भी बीआइएफएल के अधिकारियों को सुझाव दिया।

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा द्वारा 161934 शिविरों के माध्यम से 27.48 लाख से अधिक पशुओं को उपचारित करते हुए लगभग 6.86 लाख पशुपालकों को लाभान्वित किया गया है। कार्यक्रम को बीएफआईएल के प्रतिनिधि किशोर संभशिवम ने भी संबोधित किया। अंत में विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ आनंद सेजरा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत पंत ने किया।

कार्यक्रम में मोबाइल वेटरिनरी यूनिट की सेवा प्रदाता फर्म से सुनील अग्रवाल और महेश गुप्ता, बीएफआईएल से असद और अमन, प्रहलाद नागा निदेशक गोपालन, डॉ. प्रकाश भाटी, डॉ. सुरेश मीना, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तपेश माथुर उपस्थित थे। Rajasthan News

Rajasthan Tourism: ”राजस्थान में सरपट दौड़ रहा है पर्यटन का विकास”