सीवरेज का बंधा टूटा, बाइपास मार्ग पर पानी ही पानी

Hanumangarh News

कॉलोनी के वाशिंदे बोले, समस्या का हो स्थाई समाधान | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन में श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास मार्ग के नजदीक सीवरेज का पानी एकत्रित करने के लिए बनाया गया बंधा बुधवार सुबह टूट गया। इससे गंदा पानी पास ही के खाली प्लाट से होता हुआ बाइपास मार्ग तक पहुंच गया। मुख्य सडक़ पर धीरे-धीरे पानी बढऩे लगा। सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटा बंधा मिट्टी डलवाकर दुरुस्त करवाया। वार्ड एक निवासी दीपक खाती ने बताया कि पूरे शहर का गंदा पानी श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास के पास एकत्रित होता है। पिछले चार सालों में सीवरेज का बंधा कई बार टूट चुका है। इससे वार्ड एक में गंदा पानी फैल जाता है। Hanumangarh News

वार्ड एक, न्यू सिविल लाइंस कॉलोनी पॉश इलाका है। यहां विधायक के अलावा बड़े से बड़े अधिकारियों के निवास हैं। लेकिन बावजूद इसके नगर परिषद ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। बंधा टूटने से बार-बार कॉलोनी के वाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात नगर परिषद अधिकारियों ने कही थी लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बाइपास पर किसी संस्था को आवंटित किए गए प्लाट से बार-बार यह गंदा पानी मुख्य सडक़ पर आ रहा है। इससे सडक़ को भी नुकसान हो रहा है। बाइपास के नजदीक ही करीब सात विद्यालय व महाविद्यालय हैं। छात्र-छात्राओं को भी समस्या होती है। उन्होंने मांग की कि इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। Hanumangarh News