7 अक्तूबर शाम तक मंडियों में कुल 165 मीट्रिक टन धान की फसल की आवक
- कहा, किसानों को मंडियों में कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी | Barnala News
- सूखी फसल ही मंडियों में लेकर आएं किसान
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर ( Poonamdeep Kaur) ने यहां की मुख्य अनाज मंडी का दौरा किया व धान की खरीद शुरू करवाई। इस मौके उन्होंने प्रबंधों का जायजा लिया व खरीद एजंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद प्रबंधों में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सीएम मान रोजाना खुद खरीद प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं ताकि किसानों को कोई परेशानी न आए। उन्होंने हिदायत दी कि मंडियों में आए धान की साथ की साथ खरीद करनी यकीनी बनाई जाए। Barnala News
उन्होंने कहा कि जिले में धान की खरीद शुरू करवा दी गई है व किसानों को किसी किस्म की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। वहीं डीसी ने मंडी बोर्ड, मार्केट कमेटी, खरीद एजंसियों के सदस्यों व आढ़तियों से बात की व हिदायत दी कि मंडी में आए धान की खरीद कर लिफ्टिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी सफाई, शौचालयों के प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और अब वह लगातार विभिन्न मंडियों का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लेंगे। Barnala News
उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वह अपनी सूखी फसल ही मंडियों में लेकर आएं ताकि किसानों को मंडियों में अधिक देर तक बैठना न पडेÞ। उन्होंने कहा कि सरकारी मापदडों अनुसार फसल में 17 फीसदी से अधिक नमीं न हो। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर शाम तक जिले की मंडियों में कुल 165 मीट्रिक टन फसल की आवक हुई है। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर लतीफ अहमद, जिला मंडी अधिकारी बीरइन्द्र सिंह सिद्धू, जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर हरशरनजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे। Barnala News
यह भी पढ़ें:– सोनीपत, राई, खरखौदा व गोहाना सीटे भाजपा उम्मीदवारों ने जीती, गन्नौर सीट निर्दलीय व बरोदा सीट कांग्रेस के खाते में गई