जालंधर में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 5 पिस्तौल व 8 कारतूस जब्त

Ludhiana News
Ludhiana News:

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: पंजाब में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है, इसके सरगना को गिरफ्तार कर पांच देसी पिस्तौल भी बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ जियोना निवासी गांव मंडयाला, थाना लोहियां, जिला जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि लांबड़ा क्षेत्र में अवैध हथियारों की खेप पहुंचाई जा रही है। Jalandhar News

इसके बाद सीआईए स्टाफ जालंधर ग्रामीण के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम को पुआरा पुली क्षेत्र में गश्त के दौरान स्थानीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील कुमार अवैध हथियारों के साथ अड्डा निझारन में मौजूद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके पर ही सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान सुनील कुमार के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जबकि उसके किट बैग से तीन अतिरिक्त पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस मिले। कुल मिलाकर पुलिस ने पांच पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए। Jalandhar News

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुनील कुमार मध्य प्रदेश से पंजाब में हथियारों की तस्करी में शामिल रहा है। हाल ही में ड्रग तस्करी के एक मामले में जमानत पर रिहा हुए आरोपी का आपराधिक गतिविधियों में लंबा इतिहास रहा है, जिसमें हथियार और ड्रग से जुड़े अपराध शामिल हैं। उसका नेटवर्क विदेश से सक्रिय हाई-प्रोफाइल अपराधियों से जुड़ा हुआ है, जिसमें जगदीप सिंह उर्फ जग्गा फुकीवाल, जो इंग्लैंड से जबरन वसूली का रैकेट चलाने के लिए जाना जाता है, और पवन कुमार उर्फ पम्मा पाउडर शामिल हैं। सुनील के जग्गा फुकीवाल और पम्मा पाउडर जैसे अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टरों से भी संबंध हैं, जो कुख्यात अपराधी लांडा हरिके से जुड़े हैं, हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी और जबरन वसूली से जुड़े एक व्यापक आपराधिक नेटवर्क का संकेत देते हैं। आगे के लिंक का पता लगाने और इस आपराधिक सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– अब सुनामवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, बनेगा रेलवे अंडर ब्रिज