अब सुनामवासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, बनेगा रेलवे अंडर ब्रिज

Sangrur News
Sunam News: रेलवे अंडरब्रिज बनाने की प्रक्रिया का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। तस्वीर: कर्म थिन्द

कैबिनेट मंत्री ने रेलवे अंडर ब्रिज वाली जगह का किया दौरा

  • बार बार रेलवे फाटक बंद होने से लोग हो रहे थे परेशान | Sangrur News
  • इंदिरा बस्ती के लोगों को बरसाती पानी की निकासी के लिए योग्य प्रबंध करवाने का दिया भरोसा

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि सुनाम वासियों को कई दशकों से पेश आ रही समस्या को दूर करने के लिए रेलवे अंडरब्रिज बनाने की प्र्रक्रिया शुरु की जा रही है। निर्माण कार्यों की शुरुआत से पहले अधिकारियों सहित सुनाम के रेलवे अंडर ब्रिज वाली जगह का दौरा करने पहुंचे अमन अरोड़ा ने कहा कि इस पूरे प्रॉजैक्ट पर तकरीबन 10 करोड़ की लागत आएगी व इसे आगामी थोड़े समय में बनाया जाएगा। Sangrur News

उन्होंने कहा कि इस प्रॉजैक्ट के तहत रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ सड़कों को चौड़ा करने का काम पहले ही मुकम्मल करवाया जा चुका है व अब लोगों को फाटक बन्द होने से लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरु करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रेलवे ट्रैक से रोजाना बहुगिनती में पैसेंजर व मालगाड़ियां गुजरती हैं, जिस कारण यह फाटक दिन में कई बार बन्द होता है, जिससे टैÑफिक जाम लगता है। अरोड़ा ने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बनने से पहले जो वायदे उन्होंने लोगों से किए थे, वह अब उन सभी वायदों को पूरा कर रहे हैं। Sangrur News

वहीं उन्होंने शहर की इंदिरा बस्ती के लोगों को रेलवेअंडर ब्रिज बनने के बाद बरसाती पानी की निकासी के लिए योग्य प्रबंध करवाने का भरोसा दिया। इस मौके एक्सईयन लोक निर्माण विभाग अजय गर्ग, एक्सईयन पीएसपीसीएल गुरशरन सिंह, एसएसई जल सप्लाई सुरेश कुमार, एक्सईयन सीवरेज बोर्ड सतविन्दर सिंह ढिल्लों, कार्यकारी अधिकारी बाल कृष्ण, एसडीओ बीएसएनएल सम्पूर्ण सिंह, एसडीओ चमकौर सिंह, एएमई अवतार सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। Sangrur News

यह भी पढ़ें:–  Haryana Assembly Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में भाजपा की नायाब जीत, भारतीय जनता पार्टी ने लगाई विजयी हैट्रिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here