जगाधरी (सच कहॅूँ/जयमल सैनी)। Jagadhri News: एक महिला साइबर ठगी की शिकार हो गई। उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया। जिसने डेबिट कार्ड बंद होने की बात कहकर महिला को बातों में उलझा लिया। महिहला से ओटीपी लेकर खाते से 46 हजार रुपये साफ कर दिए गए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। महावीर कॉलोनी वासी ममता ने बताया कि उनके पास अनजान नंबर से काल आया। Yamunanagar News
काल करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। डेबिट कार्ड पर सर्विस लगी हुई है। इसे बंद कर दिया जाएगा। यदि इसे बंद नहीं कराना चाहते हो तो अनुमति देनी होगी। महिला ठग की बातों में आ गई। ठग ने ओटीपी लेकर खाते से अलग-अलग कर रुपये साफ हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में जांच की और जांच के बाद केस दर्ज किया है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– एग्जिट पोल को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने दिया बड़ा बयान