मीनू वर्मा ने संभाला राजगढ़ उपखंड अधिकारी का कार्यभार

Sadulpur News
Sadulpur News: मीनू वर्मा ने संभाला राजगढ़ उपखंड अधिकारी का कार्यभार

सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजगढ़ उपखंड अधिकारी के चल रहे एक काफी दिनों से रिक्त पद सोमवार सुबह 11 बजे के बाद मीनू वर्मा ने एसडीएम राजगढ के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने कहा कि दीपावली पर्व नजदीक है, जिसको मध्यनजर रखते हुए शहर की साफ-साफ, बिजली पानी व रोशनी आदि की व्यवस्थाओं में सुधार करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। Sadulpur News

बिजली पानी का सबसे पहले निदान किया जायेगा | Sadulpur News

उन्होंने कहा कि बिजली पानी आदि समस्याओं का सबसे पहले निदान किया जायेगा तथा अधिकाधिक जनता हर समस्या ने निदान मिले यही उनकी प्राथमिकता होगी। एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि कोई भी परिवाद लेकर उपखंड कार्यालय में वाजिब कार्य के लिए आये उनको निराश होकर नहीं जाने दिया जायेगा। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा प्राप्त होने वाले दिशा निदेर्शों की पालना के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु पालना करवाई जायेगी। Sadulpur News

ज्ञात रहे कि मीनू वर्मा से पूर्व एसडीएम राजगढ के पद पर सुशील कुमार सैनी थे, जिनका गत कई दिनों पूर्व उपखण्ड कार्यालय नवलगढ में स्थानान्तरण होने के कारण उनके स्थान पर तहसीलदार राजगढ़ इमरान पठान उपखण्ड अधिकारी राजगढ को अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। ज्ञात रहे कि नवनियुक्त राजगढ एसडीएम मीनू वर्मा मूलरूप से श्रीगंगानगर की निवासी हैं, जो जोधपुर से स्थानान्तरण होने के बाद राजगढ एसडीएम के पद पर पदस्थापित हुई हैं तथा इससे पूर्व चूरू जिले के सरदारशहर में भी एसडीएम के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। Sadulpur News

Briber Arrested: असिस्टेंट साईट इंजिनियर 40 हजार रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here