मुंबई (एजेंसी)। बैंक आॅफ बड़ौदा (बीओबी) ने दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। मीडिया को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैंक आॅफ बड़ौदा सचिन की विशेषता वाला अपना पहला अभियान ‘प्ले द मास्टरस्ट्रोक’ शुरू कर रहा है। यह अभियान लोगों को एक ऐसा बैंक चुनकर अपनी वित्तीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मास्टरस्ट्रोक खेलने और बड़ा स्कोर करने के लिए प्रोत्साहित करता है जिस पर लाखों लोग भरोसा करते हैं और एक सदी से अधिक की विरासत से समर्थित है।
बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखायें 17 देशों में मौजूद है और सचिन एक वैश्विक खेल आइकन के रूप में बैंक ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में भी ऊपर उठाने में मदद करेंगे। बैंक आॅफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबदत्त चंद ने कहा, ‘भारत के खेल दिग्गजों में से एक सचिन तेंदुलकर को अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर घोषित करना बैंक आॅफ बड़ौदा के लिए बहुत गर्व का क्षण है। सचिन एक वैश्विक आइकन हैं जिन्होंने हमेशा उदाहरण पेश किया है और मैदान के अंदर और बाहर अपने कार्यों से हमें प्रेरित किया है। तेंदुलकर ने बैक के साथ इस साझेदारी पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ह्लमैं बैंक आॅफ बड़ौदा के साथ साझेदारी करके खुश हूं यह एक ऐसा संगठन जो विकसित हुआ है और समय के साथ प्रासंगिक बना हुआ है। एक सदी पहले अपनी मामूली शुरूआत से बैंक आॅफ बड़ौदा विकसित हुआ है।