कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kuttu Ka Atta: व्रत में खाए जाने वाला कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार यह मामला जींद रोड स्थित मॉडल टाउन में रविवार रात का है। रविवार रात को परिवार के सात सदस्यों ने कुट्टू के आटा के पकौड़े और रोटी बनाई थी। इन सदस्याें रात करीब साढ़े नौ बजे इस आटे से बनी खाद्य सामग्री खाई थी। इसे खाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी। Kaithal News
मॉडल टाउन निवासी हरीश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह के समय मॉडल टाउन में स्थित एक करियाणा स्टोर से आटा लेकर आए थे। उन्होंने इस कुट्टू के आटे से शाम करीब सात बजे पकौड़ व रोटी बनाई थी। इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्यों को उल्टियां लग गई। तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचे। बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी पूजा, 40 वर्षीय बहन मीनू, बेटा 12 वर्षीय सारांश व नौ वर्षीय कुनाल, बेटी लव्या, 25 वर्षीय भांजी दीपिका व 13 वर्षीय श्रृष्टि की तबीयत बिगड़ी। इनमें से तीन सदस्य अभी तक बेहोशी की हालत में हैं। आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें खराब गुणवत्ता का आटा दिया है। इस कारण ही सभी बीमार हो गए। इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। अभी तक शिकायत ली गई है। जबकि केस दर्ज नहीं किया गया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Share Market: शेयर बाजार डेढ़ माह के निचले स्तर पर