मुख्य माल पर्यवेक्षक तरसपाल राठी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

Kairana News
Kairana News: मुख्य माल पर्यवेक्षक तरसपाल राठी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर के निवासी है तरसपाल

  • वर्तमान समय में रेलवे के वाणिज्य विभाग करनाल में दे रहे अपनी सेवाएं

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: मुख्य माल पर्यवेक्षक तरसपाल राठी को विभाग में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया है। वह क्षेत्र के गांव जगनपुर के निवासी है तथा वर्तमान समय में हरियाणा के करनाल रेलवे स्टेशन पर उनकी तैनाती है। Kairana News

कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुर निवासी स्वर्गीय जयपाल सिंह के ज्येष्ठ पुत्र तरसपाल राठी रेलवे में मुख्य माल पर्यवेक्षक के तौर पर कार्यरत है। वर्तमान में उनकी तैनाती हरियाणा के करनाल रेलवे स्टेशन पर है। तरसपाल 05 जनवरी 2005 को रेलवे के वाणिज्य प्रशिक्षु के पद पर चयनित हुए थे। दो वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली मंडल के लालकुआं जंक्शन पर पहली तैनाती मिली। वर्ष-2012 में सेवाकाल में वरिष्ठता के आधार पर वह मुख्य माल प्रशिक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए। Kairana News

साढ़े 19 वर्षों के सेवाकाल में उन्होंने बेहतर कार्य से विभाग में अपनी विशेष पहचान कायम की है। वह पांच भाइयों में सबसे बड़े है। उनके दो छोटे भाई भारतीय सेना के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत है, जबकि दो अन्य भाई गांव में ही कृषि कार्य करते है। उनकी दो संतान है, जिसमें एक बेटा व बेटी शामिल है।

इस कार्य के लिए किया गया सम्मानित | Kairana News

तरसपाल राठी को विगत दिनों विभाग में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया है। उनकी टीम ने उच्चाधिकारियों के सहयोग से सड़क परिवहन को रेलवे परिवहन तक लाने में सफलता हासिल की है, जिससे नॉर्वे से आयात होकर कंटेनर के द्वारा सोनीपत पहुंचने वाला माल अब रेलवे परिवहन के माध्यम से मुरादाबाद भेजा जाएगा। इससे रेलवे को प्रतिमाह 14 लाख रुपये का माल किराया प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक संकट से जूझ रहे रेलवे की आय में वृद्धि होगी।

तरसपाल राठी को उनकी इस उपलब्धि के चलते विगत 24 सितंबर को उत्तर रेलवे नई दिल्ली के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत नारायण द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया है। तरसपाल को सम्मानित किए जाने पर उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवं ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Sri Lanka Cricket: सनत जयसूर्या श्रीलंका के प्रमुख कोच बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here