Saint Dr MSG: सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। आज सोमवार को जिला सरसा के ब्लॉक माधोसिंघाना के डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक डिग्गी में गिरे जानवर को बाहर निकालकर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर फूल चढ़ाए। Sirsa News
ब्लॉक प्रेमी सेवक विजय कुमार इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षानुसार, ”इंसान ही नहीं बल्कि पशु-पक्षी एवं जानवरों के लिए भी दया धर्म दिखाकर इंसानियत का फर्ज अता करना चाहिए।” इन्हीं शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक माधोसिंघाना (Madhosinghana) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादारों ने ढाणी कालू राम गांव मोडिया खेड़ा ब्लॉक माधोसिंघाना में किसान तारा चंद के बैल को जोकि एक डिग्गी में गिर गया था व बुरी तरह उसमें फंस गया था, को बाहर निकालकर उस अनबोल जानवर के प्रति अपनी इंसानियत दिखाई।
कुछ ही मिनटों में बैल को सही सलामत बाहर निकाल दिया
प्रेमी सेवक ने बताया कि जैसे ही उन्हें बैल के डिग्गी में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने ब्लॉक के सेवादारों को साथ लेकर कुछ ही मिनटों में बैल को सही सलामत बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि इंसानियत की भलाई के ऐसे-ऐसे कार्य करके उन्हें बहुत सुकून और ढेरों खुशियाँ मिलती हैं। ऐसे 168 मानवता भलाई के कार्य डेरा सच्चा सौदा के गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चला रखे हैं, जिनको करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत दिन-रात लगी रहती है।
ब्लॉक प्रेमी सेवक विजय कुमार, हंसराज प्रेमी सेवक गिदडावाली, शोभराज प्रेमी सेवक प्यार नगर, कुलदीप प्रेमी सेवक मल्लेका, मिलख राज ढाणी कालू राम, सुरजीत इन्सां, मलूक इन्सां, मोती उमेदपुरा, देसराज केसूपुरा प्रेमी सेवक, राजकरण जमाल प्रेमी सेवक, राजबीर लुदेसर जिम्मेवारों के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादारों वीरेंद्र इन्सां, कशिश इन्सां व पटेल इन्सां आदि मौजूद थे। Sirsa News
London News: लंदन की साध-संगत ने विदेश में चमकाया डेरा सच्चा सौदा का नाम!