Land for Jobs Case: आरजेडी प्रमुख लालू, उनके बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को मिली जमानत

Land for Jobs Case

RJD Leaders Grants Bail: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे और पार्टी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जमीन के बदले नौकरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है। Land for Jobs Case

रिपोर्ट के अनुसार विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 1 लाख रुपये के निजी जमानत बांड पर इन्हें जमानत दी, जिसमें कहा गया कि जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। जज गोगने द्वारा तलब किए जाने के बाद तीनों अदालत के समक्ष पेश हुए, जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लिया।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 6 अगस्त को दिल्ली की अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दायर की गई थी। ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर दायर किया गया था। ईडी ने कहा कि यह मामला 2004 से 2009 तक प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-डी की नियुक्तियों से संबंधित है, जिसके बदले में राजद सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों के नाम पर नियुक्तियों द्वारा उपहार में दी गई या हस्तांतरित की गई जमीनें दी गई थीं। Land for Jobs Case

Haryana Election Result 2024: वोटों की गिनती कल, इन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर रहेगी पैनी नजर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here