केजरीवाल को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कह दी ये बड़ी बात

New Delhi
New Delhi केजरीवाल को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दिल्ली के आम लोगों के दर्द को समझा और उनकी जिंदगी बदल दी। सुश्री आतिशी ने यहाँ दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित ह्यजनता की अदालत में केजरीवालह्ण सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल ने 10 सालों में वह कर दिखाया जो बाकी सरकारें आजादी के 75 सालों बाद भी नहीं कर सकी। उनकी बदौलत दिल्ली में पिछले 10 साल में 10,000 किमी पानी की पाइपलाइन डली, कच्ची कॉलोनियों में 4200 किमी सीवर लाइनें डली और 5000 किमी से ज्यादा सड़कें बनी।

उन्होंने कहा कि अपने भाई अरविंद केजरीवाल की बदौलत आज रोजाना 11 लाख से ज्यादा महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ़्त यात्रा करती है। दिल्ली में जहाँ मोहल्ला क्लिनिक-सरकारी अस्पतालों में 500 रुपये का इलाज हो या 50 लाख का इलाज सब मुफ़्त होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा केजरीवाल के कामों का मुकाबला नहीं कर सकी इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया। दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाकर अपने बेटे को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वह व्यक्ति हैं, जो आम आदमी का दर्द समझते है, उनके संघर्ष को समझते है और एक एक करके उनकी समस्याओं का हल किया। दिल्ली वो इकलौता राज्य है, जहाँ तपती गर्मी में भी 24 घंटे बिजली आती है और उसके बाद भी बिजली का बिल जीरो आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here