Kisan News: 22.22 लाख किसानों की हो गई मौज, हुआ कर्ज माफ, खुद सीएम ने दी जानकारी

Kisan News
Kisan News: 22.22 लाख किसानों की हो गई मौज, हुआ कर्ज माफ, खुद सीएम ने दी जानकारी

Kisan News: हैदराबाद (एजेंसी)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया है कि उनकी सरकार ने राज्य में किसानों का कर्ज माफ करने की अपनी प्रतिबद्धता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार रात प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र में कहा कि 27 दिनों की अवधि के भीतर, तेलंगाना सरकार ने 17 हजार 869 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया है, जिससे 22.22 लाख किसानों को लाभ हुआ है। एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऋण माफी के वादे के साथ तेलंगाना में सत्ता में आई कांग्रेस अपनी बात पर खरी उतरी है। ऋण माफी को चरणों में क्रियान्वित किया गया है, सरकार ने 18 जुलाई, 2024 को 1 लाख रुपये तक के ऋण वाले 11,34,412 किसानों के खातों में 6,034.97 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। इसके बाद, 30 जुलाई को 6,40,823 किसानों के ऋण खातों में 6,190.01 करोड़ रुपये जमा किए गए, इसके बाद 15 अगस्त को 5,644.24 करोड़ रुपये की एक और किश्त 4,46,832 किसानों तक पहुंची।

Winter Food Tips: बादाम के साथ भिगोकर खाएं ये 4 चीजें, कई गुना बढ़ जाएगी ताकत, कैलकुलेटर की तरह काम करने लगेगा दिमाग..

पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी | Kisan News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करते हुए तकरीबन 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक समारोह में कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के अंतर्गत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। इसके अलावा लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत की। समारोह मेंमोदी ने महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकरी महासंमान निधि योजना की पांचवीं किस्त वितरित की। पूरे महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ पांच सौर पार्क और मवेशियों के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी का शुभारंभ भी किया गया।