Panchayat Chunav: असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: डीएसपी

Patiala News
Nabha News: असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: डीएसपी

निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

नाभा (सच कहूूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Panchayat Chunav: 15 अक्तूबर को होने वाली पंचायती चुनावों को लेकर पंजाब पुलिस ने सभी तरह के पुख्ता प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और पंजाब पुलिस द्वारा अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखते हुए पंचायती चुनाव निष्पक्ष व भय मुक्त माहौल में करवाए जाएंगे। Patiala News

जानकारी देते नाभा में नवनियुक्त डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि नाभा हलके में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए हलकावासियों को भी पुलिस को सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि नाभा पुलिस चुनावों दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की जान माल की रक्षा करने के लिए बचनवद्ध है। डीएसपी ने बताया कि नाभा अधीन आते थाना इंचार्जों से विशेष बैठक दौरान इंस. रौनी सिंह सल्ल, थाना सदर इंचार्ज एसआई गुरविन्दर सिंह, थाना भादसों इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार, चौंकी रोहटी पुल इंचार्ज हरविन्दर सिंघ, गलवट्टी चौकी इंचार्ज बलकार सिंह, दन्दराला चौंकी इंचार्ज की उपस्थिति में पुलिस गश्त बढ़ाने व नाकाबन्दी करने की हिदायतें दी गई व संदिग्ध लोगों व वाहनों की चैकिंग की जा रही है। Patiala News

डीएसपी ने हलके के समूह असला लाईसैंस धारकों को अपील करते कहा कि वह अपना असला तुरंत अपने नजदीकी थानो में जमा करवाएं। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले असला लाईसैंस धारकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी अराजकता का माहौल पैदा नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके डीएसपी नाभा कार्यालय के रीडर अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगे 29 लाख रुपये, दम्पत्ति के खिलाफ मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here