युवक की मौत के मामले में आरोपी कार चालक गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: पत्नी, साले व साली पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व नेशनल हाइवे पर हुई बाइक सवार युवक की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। विगत शनिवार को प्रातः करीब दस बजे क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी करणसिंह (40) व इस्सोपुर खुरगान निवासी ओमप्रकाश तथा उसका पुत्र सौरव बाइक पर सवार होकर शामली के लिए जा रहे थे। Kairana News

जैसे ही वह पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग-709एड़ी पर स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार करणसिंह की मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश व उसका पुत्र सौरव गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले में मृतक के भाई मैनपाल ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी कार चालक राजू राणा निवासी मकान संख्या-125, विजय विहार नई दिल्ली को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गृह क्लेश में विवाहिता ने खाया जहर, मौत