Haryana Election 2024: रानियां में वोटों की खरीद-फरोख्त को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Sirsa News
सांकेतिक तस्वीर

Haryana Election 2024: पुलिस ने मौक पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया

रानियां (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान रानियां शहर के वार्ड नंबर 7 व 8 में कुछ शरारती तत्वों द्वारा वोटों की खरीद फरोख्त को लेकर वार्डवासियों ने रोष प्रदर्शन किया। इस बात की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने मौका पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है तथा पुलिस व पैरामिलिट्री द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। Sirsa News

जानकारी अनुसार सुल्तानपुरिया मार्ग पर स्थित वार्ड नंबर 7 व 8 के लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके नाम पर कुछ लोगों ने वोटों की खरीद फरोख्त की है। जिसका वार्ड के लोगों ने कड़ा विरोध किया। मजदूर लोगों ने विभिन्न पार्टियों द्वारा वोटों की खरीद को लेकर रोष करते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। लोगों के विरोध की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया तथा पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौका पर पहुंचकर प्रदर्शन करने वाले लोगों से बातचीत की। पुलिस ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को मतदान करने की अपील की इसके बाद मामला शांत हुआ। Sirsa News

Salasar Pilgrimage: सालासर पैदल यात्रा पर जा रही बालिका की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत