जस्सा बुरज गैंग द्वारा डकैती की कोशिश नाकाम, सरगना सहित चार गिरफ्तार

Bathinda News
Bathinda News: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

आरोपियों से .32 बोर की चार पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर साझा तौर पर कार्रवाई करते हुए जस्सा बुरज गैंग के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा और उसके तीन साथियों को .32 बोर की चार पिस्तौल और 11 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर डकैती की एक वारदात को विफल कर दिया है। Bathinda News

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए तीनों साथियों की पहचान करनवीर सिंह उर्फ करनी (गुलाबगढ़ गांव), रेशम सिंह (चठा गांव) और हरदीप सिंह उर्फ अर्शी (सेखू गांव) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और वे हथियारों की आपूर्ति, लूट, अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एडीजीपी प्रमोद बान की समूची निगरानी में एजीटीएफ की टीमों और बठिंडा पुलिस ने बठिंडा के रिंग रोड से आरोपियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए। Bathinda News

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी बठिंडा जिले के रामा मंडी इलाके में एक फाइनेंसर को निशाना बनाकर डकैती की योजना बना रहे थे। डीजीपी ने कहा कि जांच जारी है ताकि उनके पिछले अपराधों और संबंधों का पता लगाया जा सके। एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा और उसके साथियों को पिछले महीने डीएवी कॉलेज बठिंडा में हुई हिंसक घटना में भी शामिल पाया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी जसप्रीत उर्फ जस्सा पर कम से कम 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Bus Accident: चंडीगढ़ से बठिंडा जा रही पीआरटीसी बस खेतों में पलटी, दो यात्रियों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here