52 फ़ीट गहरे कुंए में मिट्टी के नीचे दबा मजदूर

Hisar News
Uklana News: 52 फ़ीट गहरे कुंए में मिट्टी के नीचे दबा मजदूर

शाह सतनाम ग्रीन वैलफेयर फोर्स के सेवादारों की टीम जुटी बचाव कार्यों में

  • एस डी आर ऍफ़ और ऍन डी आर एफ की टीम द्वारा बचाव कार्य लगातार जारी | Hisar News

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Uklana News: उकलाना खंड के गाँव बिठमड़ा के खेतों में एक मजदूर 52 फ़ीट कुएं में ट्यूबवैल की पाइप जोड़ते हुए अचानक ऊपर मिटटी गिरने से दब गया। जानकारी के अनुसार टोहाना के गाँव गुल्लरवाला से कुएं खोदने वाली टीम ने एक ट्यूबवैल की टूटी हुई पाइप जोड़ने के लिए शुक्रवार को कुएं की खुदाई का कार्य शुरू किया तो लगभग 52फ़ीट की गहराई की खुदाई करने के बाद टूटी हुई पाइप को जोड़ते वक्त अचानक श्याम 6 बजे एक मजदूर के ऊपर मिटटी की तोंद गिर जाने से मजदूर मिटटी के नीचे दबकर रह गया । हालाँकि अन्य दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। Hisar News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फ़ोर्स के सेवादार शुक्रवार देर रात से सुबह तीन बजे तक सेवा कार्यों में जुटे रहे। सेवादारों द्वारा मिटटी को हटाने का कार्य शुरू किया गया। शनिवार सुबह को बिठमड़ा व आस – पास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर, व जे सी बी लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रालियों व जे सी बी के माध्यम से मिटटी को हटाने का कार्य किया जाने लगा। शनिवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब एस डी आर ऍफ़ और ऍन डी आर एफ की टीम अपने यंत्रों द्वारा घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी भी मोके पर पहुंचे। टोहाना के गांव समैन से, खरड़वाल से व उकलाना ब्लॉक से भी शाह सतनाम ग्रीन वैलफेयर फोर्स के सेवादार घटना स्थल पर पहुंचकर सेवा कयों में जुट गए। हालाँकि सफलता हाथ नहीं लगी वहीँ बचाव दल द्वारा लगातार खुदाई व बचाव कार्य जारी है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– आभानेरी उत्सव में विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here