आभानेरी उत्सव में विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

Dausa News
Dausa News: आभानेरी उत्सव में विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

दौसा (सच कहूं न्यूज)। Abhaneri Festival: ऐतिहासिक एवं कलात्मक नगरी आभानेरी की चांद बावड़ी परिसर में आयोजित दो दिवसीय आभानेरी उत्सव 2024 के पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विधायक बांदीकुई भागचंद टांकडा रहे। सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। Dausa News

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकारों एवं उनकी टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें मांगनियार गायन साकर खां, भपंग वादन युसूफ, तेरहताली नृत्य पर गंगा देवी, कच्छी घोड़ी नृत्य पर बनवारी लाल जाट, पद दंगल पर प्रभु दयाल, चंग ढप नृत्य पर सुरेंद्र घिंटाला, घूमर व चरी नृत्य पर अंजना कुमावत, कालबेलिया नृत्य चंदालाल एवं रिम भवाई नृत्य पर बने सिंह ने प्रस्तुतियों दी।

Dausa News

उन्होंने बताया कि आभानेरी उत्सव के दुसरे दिन भी लोक कलाकारों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, पद दंगल, बहरुपिया और शहनाई के माध्यम से पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवाया गया। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में स्थानीय कारीगरों एवं कलाकारों द्वारा लाख की चूड़ी, मिट्टी के सिकोरे, दरी निर्माण एवं मैजिक शो दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा, उपखंड अधिकारी बांदीकुई रामसिंह राजावत मौजूद रहे। Dausa News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway News: राजस्थान के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, इन शहरों की हुई मौज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here