Cyber Attack: साइबर जालसाजों ने फ़ोन कर कहा ‘बेटी सेक्स स्कैंडल में फंसी गई है’: महिला टीचर की सदमे से मौत

Agra News
Cyber Attack: साइबर जालसाजों ने फ़ोन कर कहा 'बेटी सेक्स स्कैंडल में फंसी गई है': महिला टीचर की सदमे से मौत

Cyber Attack: आगरा (एजेंसी)। आगरा में साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसी एक महिला टीचर की हार्ट अटैक से मौत होने की दुखदायी समाचार प्रकाश में आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी स्कूल की टीचर की साइबर जालसाजों का फोन आने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है, जिसका सदमा वह नहीं झेल सकी और उनकी मौत हो गई। Agra News

रिपोर्ट में परिवार के हवाले से बताया गया कि 30 सितंबर को जालसाजों ने कथित तौर पर शिक्षिका को धमकाया गया और मामले का खुलासा न हो इसके लिए 1 लाख रुपये की डिमांड रखी गई। एक मीडिया रिपोर्ट में मृतका के बेटे दीपांशु राजपूत ने बताया, ‘‘मां मालती वर्मा (58) आगरा के अछनेरा में एक जूनियर हाई स्कूल में सरकारी शिक्षिका थीं। 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई है और अपनी बेटी की पहचान उजागर करने के भविष्य के परिणामों के बारे में उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।’’

कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया | Agra News

राजपूत ने कहा कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया था। इसके बाद दीपांशु ने बताया कि उनमी मां ने मुझसे फोन पर इसकी जानकारी दी। मुझे कॉल के बारे में बताया। ऐसे में जब मैंने फोन नंबर चेक किया तो वो साइबर अपराधियों का निकला। इस बारे में मैंने अपनी मां को बताया कि यह साइबर अपराधियों की ओर से धोखाधड़ी वाली कॉल थी। इसके बाद मैंने अपनी बहन से भी बात की और सब कुछ सामान्य पाया। Agra News

मैंने अपनी मां से कहा कि वे चिंता न करें क्योंकि वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हैं, लेकिन वह अपने तनाव को नियंत्रित नहीं कर सकीं और उस कॉल के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। मालती वर्मा स्कूल से घर लौटीं तो उन्होंने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हृदय गति रुकने के कारण मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट में जगदीशपुरा थाना प्रभारी आनंदवीर सिंह के हवाले से बताया गया, ‘‘हमें इस मामले में परिवार की ओर से शिकायत मिली है। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’ Agra News

Israel-Iran War: इजराइल बना सकता है ईरान के परमाणु हथियारों को निशाना! कांप जाएगी दुनिया!