Haryana Assembly Election 2024: फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव में चुनावी व्यय की निगरानी एवं निरीक्षण (Investigation) के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस सुधाकर शुक्ला ने वीरवार को जिला परिषद में जिला की तीनों विधानसभा क्रमश: टोहाना, फतेहाबाद और रतिया से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखा संबंधी रजिस्टर की जांच की और शैडो रजिस्टर से मिलान किया। इस मौके पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उनके चुनावी व्यय दस्तावेजों, दैनिक व्यय रजिस्टर, कैश और बैंक रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। Haryana Election 2024
खर्च पर्यवेक्षक टीम ने प्रत्याशियों के जांचे रजिस्टर | Haryana Election 2024
खर्च पर्यवेक्षक आईआरएस सुधाकर शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 40 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय करने पर प्रत्याशी के विजयी होने पर भी उसकी सदस्यता जा सकती है। इसलिए सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर ही प्रचार पर धनराशि व्यय करें। उनके चुनावी व्यय की निगरानी के लिए वीडियो सर्विलेंस टीमें लगातार नजर रख रहीं हैं। उन्होंने एजेंट को निर्देश दिए कि स्टार कंपेनर की रैली में अगर प्रत्याशी उपस्थित होता है या उसका रैली में पोस्टर लगाया जाता है या स्टार कंपेनर प्रत्याशी का नाम लेता है तो रैली का सारा खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा। Haryana Election 2024
Voter ID Card: ”अब घर बैठे डाउनलोड करें फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड”