चुनाव प्रचार वाहन में लगी आग, ड्राइवर ने भाग कर बचाई जान

Jind News
Narwana News: प्रचार वाहन में लगी आग से निकलती लपटे

नरवाना (सच कहूँ/ राहुल)। Narwana News: शहर के कैनाल रोड पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर कार्यालय के बाहर आचनक एक गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में गाड़ी जलकर राख हो गई। नरवाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने वाली एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। Jind News

गाड़ी में आग लगने के बाद गाड़ी के चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के वक्त गाड़ी किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में सीएनजी व पेट्रोल दोनों भरवाए गए थे, इसी के कारण शार्ट सर्किट हुआ, जिस कारण गाड़ी जलकर राख हो गई। Jind News

पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगने के बाद गाड़ी में रखा जनरेटर, फ्लैक्स और प्रचार के लिए लगाई गई स्क्रीन जलकर राख हो गई। ड्राइवर ने बताया कि शहर में चुनाव प्रचार करने के लिए वह गाड़ी चलाने का काम करता है, वह आज जब कैनाल रोड पर पहुंचा तो अचानक गाड़ी में धुआं उठने लगा। आग लगने का शक होने पर वह तुरंत गाड़ी से उतर कर दूर खड़ा हो गया। जब उसने देखा तो कुछ ही देर में गाड़ी से काला धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते गाड़ी जल कर राख हो गई। Jind News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: पंजाब में 2 घंटे रहा रेल का चक्का जाम, किसानों ने दिया रेलवे ट्रैक पर धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here