बीजिंग (एजेंसी)। China Open Final: स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने बुधवार को शानदार खेल मुजाहिरा करते हुए जैनिक सिनेर को हराकर पहली बार पुरुष एकल का चाइना ओपन का खिताब अपने नाम किया। आज यहां तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में अल्काराज ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के जैनिक सिनेर पर 6-7, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। इस सत्र में अल्काराज की यह सिनेर पर तीसरी जीत है। तीसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने पहले सेट 6-7 से हराने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने दूसरे और तीसरे सेट में सिनेर को हराकर चाइना ओपना का खिताब जीत लिया। China Open
यह भी पढ़ें:– UP Railway News: UP के इस जिले में बिछ रही हैं 180 किमी नई रेलवे लाइन, ड्रोन की मदद से किया जा रहा सर्वे