Delhi Shootout Case: नारायणा शोरूम फायरिंग मामला: गोल्ड मैडलिस्ट मुक्केबाज दीपक गिरफ्तार

Delhi Shootout Case
Sanketik Photo

Narayana Showroom Firing Case: नई दिल्ली (एजेंसी)। नारायणा में गत माह हुए एक हाई-एंड लग्जरी कार शोरूम फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने स्वर्ण पदक विजेता किक बॉक्सर दीपक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को फायरिंग की घटना से जुड़े एक अन्य व्यक्ति अरमान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। Delhi Shootout Case

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि गैंगस्टर अरमान फायरिंग मामले में मुख्य शूटर था, जिसे अमेरिका स्थित गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर अंजाम दिया गया था। किकबॉक्सर दीपक कई अंतरराष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता है और उन्हें खेल कोटे के तहत भारतीय सेना में नौकरी भी मिली थी। रिपोर्ट में पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल के हवाले से बताया गया कि ‘उन्हें खेल कोटे के तहत भारतीय सेना में नौकरी मिली थी, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी। वह एक मान्यता प्राप्त वुशु कोच है और हरियाणा के रोहतक शहर में किक-बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाते हैं।’’ Delhi Shootout Case

Haryana Election: आज इतने बजे से बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here