UP Railway News: UP के इस जिले में बिछ रही हैं 180 किमी नई रेलवे लाइन, ड्रोन की मदद से किया जा रहा सर्वे

UP Railway News
UP Railway News: UP के इस जिले में बिछ रही हैं 180 किमी नई रेलवे लाइन, ड्रोन की मदद से किया जा रहा सर्वे

UP Railway News: सोनभद्र (अनु सैनी)। UP के सोनभद्र में नई रेलवे लाइन बिछाएं जाएंगी, जिसका कार्य शुरू कर दिया गया हैं। ये लाइन सोनभद्र के विढमगंज से अंबिकापुर तक बिछाएं जाएगी। वहीं सर्वे टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से 100 मीटर चौड़ी जमीन को निश्चित किया है। बता दें कि विढमगंज रेलवे जंक्शन से अंबिकापुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन की मांग बहुत सालों से हो रही हैं, परंतु किसी कारण वंश यह कार्य संपन्न नहीं हो पा रहा था, और अब इस कार्य को पूरा कराने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं।

Income Tax Saving Tips: क्या पत्नी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने से बच सकता है टैक्स? कुछ लोग ही जानते है इसका सही जवाब, अब आप भी जानें…

बता दें कि रेलवे मंत्रालय की योजना के अंतर्गत इसका सर्वे हो रहा हैं, उत्तर प्रदेश में स्थित सोनभद्र के विढमगंज से अंबिकापुर तक यह रेलवे लाइन करीब 180 किलोमीटर लंबी रहेंगी, छत्तीसगढ़ से अंबिकापुर को विढ़मगंज रेलवे जंक्शन से मिलने के लिए यहां रेलवे लाइन झारखंड के बिलासपुर से होते हुए धुरकी से छत्तीसगढ के अंबिकापुर तक जाएगी।
जानकारी के मुताबित जुलाई महीने में यह कार्य संपन्न हो जाएगा, ड्रोन कैमरा की मदद से 100 मीटर चौड़ी जमीन को निश्चित कर लिया गया हैं, झारखंड के गांव जो इस रेलवे लाइन के अंतर्गत आते हैं बिलासपुर, मकरी, दूसैया, घगरी, झुमकापूतुर, परासपानी और बालचौरा गांव तक कार्य संपन्न हो गया हैं। UP Railway News

वहीं सोनभद्र के रेणुकूट और विढमगंज के साथ झारखंड के पलामू जिले के बरवाडीह से अंबिकापुर को मिलने के लिए कार्य की शुरुआत करवा दी गई हैं, रेवले मंत्रालय की तरफ से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को रेलवे लाइन से मिलने के लिए 3 रेलवे स्टेशनों का सर्वे घोषित किया गया हैं, सभी स्टेशनों का कार्य बड़ी ही तेजी से संपन्न किया जा रहा हैं, कुछ दिनों में सर्वे का रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को दे दिया जाएगा।