Voter Awareness: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत बुधवार को गांव बप्पा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बच्चों ने स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने ग्रामीणों से आगामी 5 अक्टूबर को मतदान का भी आह्वान किया। Sirsa News
Haryana Assembly Election: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बड़ी चेतावनी!
इस दौरान गांव में एक रैली का आयोजन किया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने ऐसा कमाल किया कि बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति जोश जाग गया। इस अवसर पर बच्चों ने ”सारे काम छोड़ दो-5 अक्टूबर को वोट दो”, ‘सिरसा का अभिमान-अवश्य करें मतदान’ जैसे नारों से घर-घर जाकर आमजन को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। इसके अलावा बच्चों ने आने-जाने वाले साधनों पर स्टीकर भी चिस्पा किए तथा आमजन को मतदाता जागरूकता के पंपलेट भी वितरित किए।
मतदाताओं की मदद करेगा 1950 नंबर | Sirsa News
स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश कुमार ग्रोवर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। नागरिक चुनाव से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए इस पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आमजन सी विजिल एप पर भी अपनी शिकायत या समस्या डाल सकते हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि 05 अक्टूबर को मतदान के लिए नागरिक बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची व एक पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर तक पर्चियां बांटने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई है। इसलिए नागरिक 5 अक्टूबर को शनिवार के दिन अपना फर्ज निभाएं और अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करें। Sirsa News
Haryana Election: आज इतने बजे से बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार!