Sangaria: ‘वरदान’ से कम नहीं डेरा सच्चा सौदा की ‘इंसानियत’ मुहिम

Sangaria News
Sangaria: 'वरदान' से कम नहीं डेरा सच्चा सौदा की ‘इंसानियत’ मुहिम

मानसिक रूप से परेशान सन्नी को सकुशल परिवारजनों से मिलाया

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई के कार्यों में तत्पर गुमशुदा तथा मंदबुद्धि व्यक्तियों की देखभाल की सेवा के लिए विख्यात ब्लॉक संगरिया के सेवादारों ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे एक मंदबुद्धि भाई की सार संभाल कर परिजनों का पता लगाकर मात्र 2 दिनो बाद परिजनों को सौंपकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। Sangaria News

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर2024 को गंगानगर रोड पर मानसिक रूप से परेशानी की हालत में एक युवक भूखा प्यासा मिला था। सेवादार भाई महेश गोयल इन्सां की नजर पड़ी तो सेवादारों के सहयोग से उसे मानवता भलाई केंद्र में लाया गया। संगरिया पुलिस थाने में उसके बारे में सूचना दी और उसकी संभाल की। युवक की हालत में कुछ सुधार आने के बाद उसने अपना नाम सन्नी कुमार पुत्र बिलास कुमार निवासी सहरसा बिहार बताया। जिसके आधार पर सेवादार भाइयों ने उसके परिजनों की तलाश शुरू की।

इस सेवा कार्य में मुख्य भूमिका निभाते हुए 85 मैंबर कमेटी सेवादार रामफल इन्सां ने चंद घंटों में सन्नी के परिजनों का पता लगाकर उसके भाई से सन्नी की फोन पर बात करवा दी। बिहार के कबेइया गांव में रहने वाले सन्नी के भाई ने बताया कि उसका भाई सन्नी अन्य परिवार के सदस्यों के साथ राजस्थान के रायसिंहनगर में फसल काटने के लिए आया हुआ था। Sangaria News

रास्ता भटक कर हो गया था घर से दूर

मानसिक परेशानी के चलते वहां से रास्ता भटक कर वह पता नहीं किस प्रकार यहां तक पहुंच गया। जब परिजनों को पता चला कि सनी कुमार संगरिया में सेवादार भाइयों के पास मौजूद है तो खबर मिलते ही राजस्थान के रायसिंहनगर में काम कर रहे हैं सनी कुमार के चचेरे भाई संत कुमार महतो व पड़ोसी देवेंद्र महतो उसी समय संगरिया के लिए रवाना हो गए। यहां आकर जब अपने भाई को सुरक्षित पाया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वह बार-बार सेवादार भाइयों और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का लाख लाख बार शुक्राना कर रहे थे।

सेवादार भाइयों ने सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए गुम हुए सन्नी का मात्र कुछ घंटों में ही परिजनों का पता लगाकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के जिम्मेवार भाई लाल चंद इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार सुरजीत खोसा इन्सां, 85 मैंबर कमेटी सेवादार रामफल इन्सां, महेश गोयल इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, अमरा राम इन्सां, सुरेन्द्र जग्गा इन्सां, प्रेम ग्रोवर इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, संदीप बाघला इन्सां का विशेष सहयोग रहा। Sangaria News

London News: लंदन की साध-संगत ने विदेश में चमकाया डेरा सच्चा सौदा का नाम!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here