ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह इस खिलाड़ी को पछाड़कर फिर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने!

ICC Rankings

Jasprit Bumrah Regained ICC Rankings: खेल डेस्क। कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ने वाले जसप्रीत बुमराह फिर से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। यह पहली बार नहीं जब वो शीर्ष पर पहुंचे हैं, इससे पहले फरवरी 2023 में भी वो नंबर वन की रैंकिंग पर विद्यमान थे। लेकिन बीच में वे अपने भारतीय साथी खिलाड़ी गेंदबाज आर अश्विन से पिछड़ गए थे, जोकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। इसी के साथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 11 टेस्ट मैच खेलकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। ICC Rankings

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे छाए बुमराह | ICC Rankings

बुमराह के हरफनमौला प्रदर्शन, जिसमें टेस्ट की दोनों पारियों में 3-3 विकेट शामिल थे, ने बांग्लादेश पर भारत की 7 विकेट की जीत में शानदार योगदान दिया। अभी फिलहाल 870 अंकों की रेटिंग के साथ, जसप्रीत बुमराह आर अश्विन से सिर्फ एक अंक आगे हैं, जिन्होंने मैच में 5 विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। बुमराह की यह बढ़त खास तौर पर उल्लेखनीय है क्योंकि वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, यह उपलब्धि उन्होंने पहली बार फरवरी 2023 में हासिल की थी।

Haryana Election 2024: “सरसा वोट प्रतिशत में हरियाणा में बनेगा नंबर वन”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here