आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस से भी डाल सकेंगे वोट: सिसोदिया
Haryana Election 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीएलओ एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को एसोसिएशन प्रधान गोविल सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त बूथ लेवल अधिकारियों ने संकल्प लिया कि वह सरसा जिला को वोट प्रतिशत में प्रदेश में नंबर वन बनाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि एकमात्र बूथ लेवल अधिकारी ही ऐसा है जो हर मतदाता के संपर्क में रहता है और उनसे एक पारिवारिक रिश्ता कायम कर लेता है। Sirsa News
हरियाणा बीएलओ एसोसिएशन की बैठक का आयोजन | Sirsa News
उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी वोटर स्लिप बांटने के साथ-साथ मतदाताओं को भी जागरूक करें कि मतदान करना सभी का कर्तव्य है और देश की दिशा और दशा निर्धारित करता है आपका एक वोट भी समाज में बदलाव ला सकता है। मतदाता अपने मत का प्रयोग किसी जाति-धर्म व किसी प्रकार के लोभ-लालच में आकर न करें यह लोकतंत्र में बिल्कुल गलत व अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए तभी हम सरसा जिला को वोट प्रतिशत में प्रदेश में नंबर वन पर ला सकते हैं।
सिसोदिया ने कहा कि मतदाता को मतदान के समय किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अगर वह किसी कारणवश वोटर स्लिप नहीं ला पाता है तो भी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की फोटो युक्त पासबुक व पासपोर्ट आदि के होने पर बूथ लेवल अधिकारी आपका वोट डलवाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव रवींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष भजनलाल, सह सचिव प्रवेश रानी, प्रमोद कुमार सुधीर कुमार, रवि सिंह, मनोहर लाल, मुकेश कुमार, अजय सिंह, सुभाष भादू, युधिष्ठिर, संजीव कुमार, तरुण सिंह, महावीर सिंह, विजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, ममता रानी, कुसुम रानी सहित अनेक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे। Sirsa News
FY25 Gold and Equities: सोने की चमक और बढ़ेगी! जानें इसका मुख्य कारक!