बीकानेर (सच कहूँ न्यूज़) स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अन्तर्गत कैरिज एवं वैगन कारखाना, बीकानेर पर दिनांक 01.10.2024 को कारखाना एवं स्टोर में कार्यरत महिला कर्मचारियों हेतु ‘स्वच्छता और पर्यावरण’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 30 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया गया, जिन्हें तीन तीन के 10 दलों में बांटा गया और इन दलों ने मिलकर कारखाना प्रांगण में उत्कृष्ट एवं आकर्षक रंगोलियां बनाई। प्रतियोगिता की अवधि एक घंटे की थी, इस प्रतियोगिता के निर्णायक विकास अग्रवाल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, बीकानेर थे, जिन्होंने तीन दलों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किया और रंगोली प्रांगण में ही इन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता का संचालन एवं सहयोग कार्मिक शाखा, कारखाना की लिपिक नेहा पाठक ने किया, इस दौरान कारखाना के अधिकारी, कर्मचारी,यूनियन एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी महिला प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस प्रतियोगिता में समूह ‘घ’ ( चारु मोदी , प्रियंका सोनी व सोनु कंवर) प्रथम स्थान पर, समूह ‘क’ (सरला, संतोष व माया ) द्वितीय स्थान पर तथा समूह ‘ग’ (विद्या, सुमन कँवर व प्रवीण ) तृतीय स्थान पर रहे।
Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, आज से लागू