DA Hike 2024: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस बार डीए में होगी इतनी बढ़ोत्तरी?

DA Hike 2024
DA Hike 2024: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस बार डीए में होगी इतनी बढ़ोत्तरी?

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। DA Hike 2024: सरकार महंगाई भत्ते को लेकर कुछ ही दिनों में ऐलान करने वाली हैं, जानकारी के मुताबित अक्टूबर के पहले सप्ताह में सरकार इस बारे में सूचना जारी कर सकती हैं। दरअसल सरकार 1 जुलाई से 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत की डीए को बढ़ा दें। हां अगर ऐसा हो जाता हैं, तो तब सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा, इसलिए सभी सरकारी कर्मचारियों को अब बस यहीं इंतजार हैं कि सरकार शीघ्र ही इस बारें में जानकारी दे दें, पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी घोषणा जारी नहीं की गई हैं। अगर आप भी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने की प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं, तो लेख जरूर पढे। DA Hike 2024

दरअसल 2024 के मार्च महीने में सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी, फिर महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान का 50प्रतिशत हो गया था, इसके अलावा सरकार ने पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत में भी 4 प्रतिशत तक की बढोतरी कर दी थी। बता दें कि इसके अंतर्गत मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों को भी लाभ प्रदान किया गया था, वहीं महंगाई राहत भत्ता और महंगाई भत्ता पिछले साल जनवरी और जुलाई के महीने में 2 बार बढ़ाया गया था, इसलिए अब यह देखना हैं कि सरकार की तरफ से अब महंगाई भत्ते को लेकर कब तक ऐलान किया जाएगा। DA Hike 2024

क्या कर्मचारियों को मिलेगा कॉविड़-19 का भत्ता?

कोरोना के कारण केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान नहीं किया गया था, इसको लेकर अभी कुछ दिन पहले ही संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस बात को स्पष्ट किया हैं कि तब महंगाई भत्ता क्यों नहीं दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि 18 महीने का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता सरकार पर बकाया हैं, इसको लेकर पंकज चौधरी ने यह कहा है कि उस समय के महंगाई भत्ते को जारी करने को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बात की संभावना कम हैं कि महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा, लेकिन सरकार अभी इस बारे में सिर्फ सोच रही हैं और सरकार ने 18 महीने के डीए को जारी करने को लेकर अभी साफ तौर पर मना नही किया हैं।

कब गठित किया जाएगा 8वां वेतन आयोग | DA Hike 2024

केंद्रीय कर्मचारियों के कई संघों की तरफ से यह मांग की जा रही है कि आठवें वेतन आयोग को गठित किया जाए, लेकिन फिलहाल अभी केंद्र सरकार आठवें पे कमीशन को लेकर किसी भी निर्णय तक नहीं पहुंची हैं, इसको लेकर 30 जुलाई को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक लिखित उत्तर दिया था, इस जवाब में इन्होंने कहा है कि सरकार को आठवें वेतन आयोग को लेकर 2 प्रतिनिधित्व मिले हैं, परंतु अभी इस बारे में सरकार के पास किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं हैं।

वहीं हर 10 वर्ष में समस्त सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन किया जाता हैं, इसके लिए नए वेतन आयोग को सरकार गठित करती हैं और लागू करती हैं, तो पुराने वेतन आयोग यानी सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 2026 में 10 साल पूरे होने वाले हैं, यहीं कारण हैं कि कर्मचारी आठवें वेतन आयोग की राह देख रहे हैं, पर सरकार ने अभी स्पष्ट रूप से इसको लेकिर कुछ नहीं कहा हैं। DA Hike 2024

ऐसे किया जाता हैं महंगाई भत्ता निर्धारित

महंगाई राहत भत्ता और महंगाई भत्ता सरकार तभी निर्धारित करती हैं, जब सरकार उढक ह के अंत के 12 महीनों का औसत देख लेती हैं, इसके अंतर्गत औसत के प्रतिशत में जो बढ़ोतरी होती है उसी के आधार पर माना जाता हैं। महंगाई भत्ता निर्धारित करने के लिए सरकार हर वर्ष 1 जनवरी और फिर इसके बाद 1 जुलाई को इसे संशोधित करती हैं, लेकिन इसको लेकर ऐलान सरकार मार्च में करती हैं और इसके बाद फिर सितंबर या अक्टूबर में सूचना जारी करती हैं।

यह भी पढ़ें:– Hanumangarh Accident: पिकअप जीप ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here