Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन निर्माण में सेफ्टी पर विशेष फोकस : अमिताभ

Sri Ganganagar News
Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन निर्माण में सेफ्टी पर विशेष फोकस : अमिताभ

Amrit Bharat Station Scheme: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ एक दिवसीय दौरे पर आज प्रात विशेष रेल से श्रीगंगानगर पहुंचे। गंगानगर पहुंचने के बाद उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन किया, जिस पर उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि जल्द ही गंगानगर के स्टेशन का नया स्वरूप देखने को मिलेगा। जीएम ने श्रीगंगानगर स्टेशन के बाहर की व्यवस्थाएं देखीं। वहीं परिसर में हो रहे नए निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने यहां बने वेटिंग रूम,ऑफिस ब्लॉक, प्लेटफॉर्म आदि देखे। Sri Ganganagar News

जीएम अमिताभ सुबह करीब आठ बजे जीएम स्पेशल ट्रेन के जरिए श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने उनका स्वागत किया। जीएम ने स्टेशन के बाहर की तरफ कार पार्किंग, बिल्डिंग का पुराना हिस्सा, नए निर्माण, टिकिट बुकिंग काउंटर, रेस्ट रूम, आॅफिस ब्लॉक आदि के प्रबंध देखे। जीएम ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वे श्रीगंगानगर में भविष्य की जरूरतों के अनुसार स्टेशन का निर्माण देखने के लिए आए हैं।उन्होंने कहा कि करवाया गया निर्माण कम से कम अगले पच्चीस साल तक बेहतर तरीके से काम करना चाहिए।

उन्होंने रेलवे स्टेशन के विस्तार के सवाल पर कहा कि विस्तार करने के लिए श्रीगंगानगर में जमीन उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद यहां बेहतरीन निर्माण किया गया है।इसके बाद उन्होंने प्रस्तावित सेकंड एंट्री निर्माण लोकेशन, सिक लाइन, पिट लाइन व अन्य कार्यों का अवलोकन कर वे बनवाली की ओर निकल गए, जहां हाल ही में गुड शेड्स का निर्माण होने के बाद पुराने मालगोदम को शिफ्ट किया गया है। यहां उन्होंने अधिकारियों को बनवाली गुड्स शेड का अत्यधिक विकास करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उनके साथ प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर, मदन देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर आशीष कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, जैडआरयूसीसी पूर्व सदस्य भीम शर्मा, डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। भीम शर्मा ने अनेक सुझावों पर जीएम से चर्चा की। Sri Ganganagar News

हमारा ध्यान सेफ्टी पर : अमिताभ ने कहा कि जल्द ही गंगानगर को नई ट्रेन मिलेगी। हनुमानगढ़ की पिट लाइन जल्द ही शुरू होगी इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा ज्यादा फोकस सेफ्टी पर भी रहता है।

उत्तर- पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ द्वारा आज बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर, बनवाली, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़ स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। अमिताभ ने अपने दौरे में बनवाली स्टेशन पर चल रहे निमार्णाधीन कार्यों का अवलोकन करने के साथ ही, गुड्स फैसिलिटी, रिले रूम आदि का निरीक्षण कर मर्चेंट रूम का उदघाट्न किया। महाप्रबंधक अपने दौरे में हनुमानगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों के निरीक्षण के साथ ही यार्ड में आरयूबी का निरीक्षण, वाशिंग लाइन का निरीक्षण किया। Sri Ganganagar News

LPG Price hiked: त्यौहारी सीजन शुरू हुआ नहीं कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ी, इतनी बढ़ गई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here