School timing change News श्रीगंगानगर। राजकीय व निजी स्कूलों आज पहले की तरह सुबह 7:30 बजे ही रहेगा। शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन सत्र की शुरुआत 1 अक्टूबर से होती है लेकिन इस बार पढ़ रही गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय 16 अक्टूबर से बदलने का निर्णय लिया है। राजस्थान माधमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए। Sri Ganganagar News
माध्यमिक शिक्षा बीकानेर से जारी आदेशों के अनुसार जिलों में पड़ रही बिशन गर्मी के चलते स्कूलों का समय फिलहाल परिवर्तित नहीं किया जा रहा अब स्कूलों का समय 1 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर को बदल जाएगा। प्रदेश के राजकीय वन निजी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 तक संचालित होंगे वही 16 अक्टूबर के बाद प्रदेश के राजकीय व निजी स्कूल सुबह 10,0बजे से 4:30 तक संचालित किए जाएंगे।
अभिभावक कर चुके हैं समय नहीं बदलने की मांग | Sri Ganganagar News
प्रदेश में पड़ रही भीेषण गर्मी को देखते हुए अभिभावक शिक्षा विभाग से स्कूलों का समय नहीं बदलने की मांग कर चुके हैं। ऐसे में गर्मी के दौर में बच्चों का स्कूल में बेहाल होना लाजिमी था। शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों की समस्या पर गौर करते हुए इस समस्या के आदेश जारी किए हैं। Sri Ganganagar News
Tax Audit Extension: ई-फाइलिंग पोर्टल पर आई समस्या! टैक्स भरने वालों को होगा लाभ!