Google Jobs: फ्रेशर को गुगल पर मिलती है लाखों की सैलरी, बस कर ले ये कोर्स, बन जाएगी लाइफ

Google Jobs
Google Jobs: फ्रेशर को गुगल पर मिलती है लाखों की सैलरी, बस कर ले ये कोर्स, बन जाएगी लाइफ

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Google Jobs: आज आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर सामने आई है। कि जो भी फ्रेशर्स गुगल में नौकरी करना चाहते हैं। यदि आपको भी गूगल में नौकरी चाहिए, तो आप अपने रिज्यूम में अपडेट करके लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर जल्दी से एक्टिव हो जाऐ। जिसके बाद आप उन लोगों से सम्ंपर्क कर सकते हैं। जो लोग पहले से गूगल में नौकरी कर रहे हैं। जिसकी मदद से आपको गूगल में नौकरी के लिए निकलने वाली सभी वैकेंसीयों की जानकारी मिल जाएगी और साथ आप वहा के वर्क कल्चर के बारे में भी पता कर सकते हैं। आपको बता दें कि गूगल में काम करने वाले कर्मचारीयों को लाखों की सैलरी भी मिलती है। क्योंकि वहां पर फ्रेशर तक को 10 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी मिलती है। Google Jobs

कौनसी स्कीलस चाहिए गूगल में नौकरी के लिए:-

यदि आप भी गुगल में नौकरी करने के इच्छुक हैं। तो आपको गूगल में एंट्री के लिए डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिटिक्स जैसे सेक्टर्स से जुड़े कोर्स करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं। वैसे तो आमतौर पर गूगल बड़े संस्थानों के स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए सेलेक्ट कर लेता है। लेकिन आप चाहें तो अपनी तरफ से भी गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और गूगल में अच्छी सैलरी वाली नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स सहीं रहेगा और वहां पर फ्रेशरस को कितना वेतन मिलता हैं।

गूगल में नौकरी के लिए कौन सा कोर्स करें | Google Jobs

आज के समय में हर कोई अच्छी सैलरी वाली नौकरियों की तलाश में रहता हैं। उसी बीच अब आपका यह सपना भी साकार हो सकता हैं, जिसके लिए आपको भी गूगल जैसी बड़ी कं पनियों में काम करने का मौका मिल सकता हैं। क्योंकि गूगल एक बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके आॅफिस दुनियाभर में अनेक जगहों स्थित हैं। बता दें कि गूगल जैसीं कम्ंपनी में टेक, बिजनेस, आईटी, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स आदि को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है। वहीं गूगल में नौकरी के लिए आप उडेमी,कोसेर्रा, स्किलशेयर और यूट्यूब के माध्यम से आॅनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। इन सभी कोर्सेस को गूगल द्वारा प्रमाणिकता प्राप्त हैं।

यें कोर्स दिला सकते हैं लाखों में सैलरीं:-

1- डिजिटल मार्केटिंग: यह कोर्स ऑनलाइन मार्केटिंग के बेसिक्स सिखाता है, जैसे कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), पेड एडवर्टाइजिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानकारी देता हैं।

2- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट: इस कोर्स में प्रोजेक्ट प्लानिंग, उसके एक्जीक्यूशन और मॉनिटरिंग के बेसिक्स और खास टेक्नीक्स सीखाने में आपकी मदद करता हैं।

3- डेटा एनालिटिक्स: यह कोर्स डेटा एनालिटिक्स के बेसिक्स सिखाता है, जैसे कि डेटा कलेक्शन, एनालिटिक्स और विजुअलाइजेशन के साथ काम कैसे कर सकते हैं।

4- यूएक्स डिजाइनिंग: इस कोर्स के की सहायता से हम यूजर एक्सपीरियंस डिजाइन की टेक्नीक्स के बारे में सीख सकते हैं,उदाहरण के लिए – यूजर रिसर्च, वायरफ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग आदि इसी में शामिल हैं।

5- आईटी सपोर्ट: यह खास कोर्स हमें कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग के बेसिक्स और एडवांस्ड टेक्नीक्स के बारे में सीखाता हैं। Google Jobs

अगर बात करें गूगल में फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी की तो वह आपके पद, योग्यता, अनुभव आदि पर निर्भर करती है। जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 15-25 लाख रुपये सालाना, प्रोडक्ट मैनेजर को 18-30 लाख रुपये सालाना, डेटा साइंटिस्ट को 12-20 लाख रुपये सालाना, मार्केटिंग मैनेजर को 10-18 लाख रुपये सालाना और आॅपरेशन्स मैनेजर कों 8-15 लाख रुपये तक सालाना सैलरी मिलती हैं। Google Jobs

यह भी पढ़ें:– Government News: मोदी सरकार ने इस राज्य की कर दी मौज, 10,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात